भोपाल। प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद नए विकास कार्यों के साथ साथ हथियार लाइसेंसो के आवेदन-प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भूमिपूजन व लोकार्पणों का सिलसिला जारी है। अब दो से तीन दिन और यह चलेगा और फिर विराम लग सकता है। आचार संहिता में जो भूमिपूजन व लोकार्पित कार्य हैं, वे जारी रहेंगे। शहरों के संचालित बड़े-छोटे प्रोजेक्टों पर इस आचार संहिता का कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा। निकाय व पंचायत चुनाव के चलते अवकाशों के आवेदन भी आना शुरू हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved