– बुधनी विधानसभा के 3700 हितग्राहियों को वितरित करेंगे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति-पत्र
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार, 23 मई को शाम 5 बजे सलकनपुर पर्यटन निगम (Salkanpur Tourism Corporation) के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि-पूजन (Bhoomi-Poojan of construction and development works) करेंगे। साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन भी करेंगे।
इन निर्माण एवं विकास कार्यों का होगा भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री चौहान 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपये की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख 14 हजार रुपये की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्यद्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपये की लागत से मेला ग्राउण्ड का विकास, सिंहद्वार का विस्तार कार्य, सरोवर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रुपये की लागत से 125 नवीन दुकानों के निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेशद्वार का भूमि-पूजन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved