बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में बढ़ोतरी के चलते बीजिंग के कुछ हिस्सों में रविवार को फिर से लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया है। फिलहाल चीन के कई शहरों में महामारी का प्रकोप जारी है।
चीन के हेजियान में सरकार(Government) के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने चाओयांग, फेंगताई, शुनी और फंगशान जिलों के साथ-साथ हैडियन जिले में तालाबंदी कर दी है। डिलीवरी सेवाओं और फार्मेसियों की पेशकश करने वाले रेस्तरां को छोड़कर सभी इनडोर मनोरंजन स्थल, जिम, प्रशिक्षण संस्थान और शापिंग माल (shopping goods) आज से बंद कर दिए गए हैं। राजधानी में सभी दर्शनीय स्थल बंद रहेंगे और साथ ही सभी पार्कों को 30 प्रतिशत क्षमता तक खोले जाएंगे। इसके अलावा बीजिंग में पांच जिलों के निवासियों को 28 मई तक घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चीन की बहुप्रचारित ‘शून्य-कोविड’ रणनीति टूट रही है। पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने चीन को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है, जैसा कि साल 2020 में लगाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved