नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप (FIH Hockey Women’s World Cup) से पहले जून में बेल्जियम और नीदरलैंड में खेले जाने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) की घोषणा की है।
भारत 11 और 12 जून को मेजबान बेल्जियम से खेलेगा, उसके बाद 18 और 19 जून को अर्जेंटीना के खिलाफ और 21 और 22 जून 2022 को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।
टीम की कमान सविता को सौंपी गई है, जबकि दीप ग्रेस एक्का उपकप्तान होंगी। टीम की सूची में जूनियर विश्व कप के सितारे बिछू देवी खरीबाम, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकाले, बलजीत कौर, संगीता कुमारी और दीपिका शामिल हैं, लीग में अनुभवी स्ट्राइकर रानी की वापसी हुई है। रानी आखिरी बार देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में खेली थीं, उसके बाद से वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए पुनर्वसन में हैं।
टीम के बारे में मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने कहा, “यह यूरोप में प्रो लीग मैचों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण होने जा रहा है क्योंकि यह हमें जुलाई में विश्व कप से पहले हमारी प्रगति के बारे में जानकारी देगा। ये मैच विश्व कप के लिए हमारी टीम को अंतिम रूप देने में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे।”
उन्होंने कहा, “यह कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ियों और युवाओं के मिश्रण के साथ एक अच्छी और संतुलित टीम है। मुझे यह देखने में बहुत दिलचस्पी है कि वे बेल्जियम, अर्जेंटीना और यूएस जैसे गुणवत्ता वाले पक्षों के खिलाफ यूरोपीय परिस्थितियों में कैसे खेलेंगे।”
बता दें कि भारतीय महिला टीम वर्तमान में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में पूल टेबल पर नंबर 1 स्थान पर है और सीजन के अंत में चार्ट में शीर्ष पर रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगी।
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम।
डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकाले।
मिडफील्डर- निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे, बलजीत कौर।
फॉरवर्ड- वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, संगीता कुमारी, दीपिका, रानी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved