नई दिल्ली। हनी ट्रैप में फंसकर ISI जासूस को सेना के गोपनीय दस्तावेज सौंपने के आरोप में सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जवान का नाम प्रदीप कुमार है जिसे 21 मई को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 साल के प्रदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी महिला जासूस को सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सौंपे।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर में पोस्टिंग के दौरान प्रदीप कुमार की फेसबुक पर पाकिस्तानी महिला जासूस से दोस्ती हुई। महिला ने फेसबुक पर हिंदू लड़की चदम के नाम से आईडी बना रखी थी। जासूस ने प्रदीप से कहा था कि वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है और बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करती है।
आरोप है कि महिला से कई महीनों की दोस्ती के बाद प्रदीप कुमार शादी के बहाने दिल्ली आया और उसने सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सौंपे। जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार नेइंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए काम करने वाली पाकिस्तानी महिला को सैन्य और रणनीतिक महत्व से जुड़ी गोपनीय जानकारी और तस्वीरें भेजी। पुलिस के मुताबिक कुमार और पाकिस्तानी जासूस पिछले 6 महीने से व्हाट्सएप पर एक दूसरे के संपर्क में थे।
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा मुताबिक, कुमार ने व्हाट्सएप के जरिए पाक एजेंट को कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट भेजे जिससे यूनिट के बाकी सैनिकयों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। आरोप है कि कुमार की एक और महिला मित्र भी इस अपराध में शामिल थी। कुमार को राजस्थान पुलिस ने 18 मई को जासूसी के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और शनिवार 21 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved