img-fluid

Honor जल्‍द लेकर आ रही ये तगड़ा फोन, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे खुश !

May 21, 2022

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Honor इस महीने एक नई स्मार्टफोन सीरीज, Honor 70 Series लॉन्च करने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस सीरीज में कुल मिलाकर तीन स्मार्टफोन्स शामिल हैं, Honor 70, Honor 70 Pro और Honor 70 Pro+. आपको बता दें कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है और इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिल गई है.


लॉन्च हो रही है Honor 70 Series
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Honor 70 Series को 30 मई को चीन में लॉन्च कर रहा है. जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, इस सीरीज में शामिल तीनों स्मार्टफोन्स, Honor 70, Honor 70 Pro और Honor 70 Pro+ को Honor Mall पर प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है.

बेहद खूबसूरत हैं इस सीरीज के स्मार्टफोन्स
Honor 70 Series के स्मार्टफोन्स में आपको कमाल के फीचर्स तो दिए ही जा रहे हैं साथ ही, देखने में भी ये फोन्स बेहद सुंदर हैं. आपको बता दें कि Honor 70 को ब्राइट ब्लैक, स्ट्रीमर क्रिस्टल (व्हाइट), मो यूकिंग (ग्रीन) और आइसलैंड फैंटेसी (ब्लू) – इन चार रंगों में खरीदा जा सकता है. इसका आगे का डिस्प्ले गोल एज के साथ आ सकता है और इसके पिछले हिस्से में दो कैमरा रिंग होंगे. Honor 70 Pro भी ऐसे ही डिजाइन के साथ आएगा लेकिन ऐसा हो सकता है कि इसका कैमरा मॉड्यूल गोल की जगह हेक्सगान शेप में हो. फिलहाल इस फोन और Honor 70 Pro+ की डिजाइन के बारे में स्पष्टता के साथ नहीं कहा जा सकता है.

Honor 70 के फीचर्स
आको बता दें कि खबरों की मानें तो Honor का ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (Snapdragon 7 Gen 1) प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको BOE का एफएचडी+ ओएलईडी (FHD+ OLED) पैनल और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. Honor 70 स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी और 66W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. कैमरे की बात करें तो Honor 70 में आपको 108MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. इस स्मार्टफोन और इस सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर और कोई खुलासा नहीं हुआ है.

फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं आई है कि इस फोन को भारत और बाकी देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.

Share:

जीभ पर बनने वाले व्हाइट स्पॉट्स को ना करें इग्नोर, हो सकते हैं ये कारण

Sat May 21 , 2022
नई दिल्ली: जब भी आप बीमार पड़ते हैं तो डॉक्टर सबसे पहले आपकी जीभ देखते हैं क्योंकि जीभ के रंग से बहुत सी बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है. जीभ का काम सिर्फ खाने के स्वाद का एहसास कराना ही नहीं होता बल्कि इससे हमारे स्वास्थ के बारे में भी कई बातें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved