नई दिल्ली। शाओमी के नए बैंड Mi Band 7 को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। खबर है कि Mi Band 7 को 24 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इसी इवेंट में Redmi Note 11T सीरीज की भी लॉन्चिंग होने वाली है। Mi Band 7 को लेकर शाओमी ने भी कुछ जानकारी सार्वजनिक की है। नया बैंड Mi Band 6 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
शाओमी के आधिकारिक बयान के मुताबिक Mi Band 7 के साथ 1.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 192×490 पिक्सल होगा। डिस्प्ले के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी होगा।
चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर हुए एक पोस्ट के मुताबिक Mi Band 7 को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें Mi Band 6 के मुकाबले 25 फीसदी बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। Mi Band 7 के साथ NFC का भी सपोर्ट होगा और 300 बस कार्ड को यह सपोर्ट करेगा।
Mi Band 7 की संभावित स्पेसिफिकेशन
Mi Band 7 में जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। बैंड का मॉडल नंबर M2129B1 और M2130B1 बताए जा रहे हैं। इसका कोड नेम भी सामने आया है जो कि L66 है। Mi Band 7 के साथ पावर सेविंग मोड भी मिलेगा। बैंड में स्लीप और स्टेप काउंटर का सपोर्ट मिलेगा, हालांकि इसमें स्मार्ट अलार्म भी होगा।
बता दें कि पिछले साल शाओमी ने Smarter Living 2022 में Mi Smart Band 6 को लॉन्च किया है। नया फिटनेस बैंड Mi Smart Band 5 का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi Smart Band 6 में पहले के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले है जो कि एमोलेड है। डिस्प्ले के साथ टच का सपोर्ट है। Mi Smart Band 6 में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। Mi Smart Band 6 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved