img-fluid

जानिए क्या है बॉट अकाउंट्स; जिसने अटका दी है ट्विटर और एलन मस्क की डील

May 20, 2022


नई दिल्ली: पिछले महीने जब एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने की खबर आई तो यह सबसे चर्चा का विषय बनी रही. डील को लेकर तमाम कवरेज मीडिया ने किया. अब एक बार फिर ट्विटर और मस्क चर्चा में हैं, लेकिन इस बार डील खत्म करने की चर्चा को लेकर.

दरअसल ट्विटर के पुराने मैनेजमेंट और एलन मस्क के बीच कुछ पॉइंट को लेकर मतभेद हैं. इसी नाराज होकर एलन मस्क ने इस डील को खत्म करने की बात कही है. जिस पॉइंट पर सबसे ज्यादा मतभेद है, वो है बॉट अकाउंट्स. आइए विस्तार से समझाते हैं कि आखिर क्या होता है बॉट अकाउंट्स और क्यों एलन मस्क इसे लेकर इतने आक्रमक हैं.

यह है विवाद की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर मैनेजमेंट से इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट अकाउंट्स यानी फर्जी अकाउंट की डिटेल मांगी थी. उन्होंने इन अकाउंट्स की जांच करवाने की बात भी कही थी. टि्वटर मैनेजमेंट ने एलन मस्क को बताया कि ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स की संख्या इसके कुल यूजर्स के 5 प्रतिशत से भी कम है, लेकिन एलन मस्क इस डेटा से सहमत नहीं हैं. उनके हिसाब से ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स की संख्या 20 से 90 पर्सेंट तक हो सकती है. उन्होंने साफ कहा कि पहले कंपनी इस बात के सबूत दे कि उसके पास सिर्फ 5 प्रतिशत ही बॉट अकाउंट्स हैं, इस प्रूफ के मिलने के बाद ही वह डील करेंगे.


क्या होते हैं बॉट अकाउंट्स
आसान भाषा में अगर कहें तो बॉट अकाउंट एक तह से क्लोन अकाउंट होते हैं जो इंसान की तरह काम कर सकते हैं. यह असली यूजर की तरह ट्वीट कर सकते हैं, किसी यूजर को फॉलो कर सकते हैं, किसी भी ट्वीट को लाइक और रीट्वीट भी कर सकते हैं. इसकी इस खूबी की वजह से स्पैम बॉट भी इस प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं. इनके जरिए भ्रामक और नुकसानदायक एक्टिविटी कराई जाती है.

आमतौर पर इनका काम किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि बॉट अकाउंट्स का यूज गलत सूचना फैलाने के अलावा पॉलिटिकल मैसेज को बढ़ावा देने के लिए भी हो सकता है. 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यह आरोप लगा था कि बॉट अकाउंट्स ने डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में माहौल बनाने में मदद की थी.

बॉट को ट्विटर देता है मंजूरी
ट्विटर का मौजूदा मैनेजमेंट बॉट अकाउंट को गलत नहीं मानता है. वह इसे बढ़ावा देता है. इसके लिए कंपनी ने लेबल भी बना रखा है. कंपनी का कहना है कि बेशक वह बॉट्स अकाउंट की अनुमति देती है, लेकिन स्पैम बॉट्स यहां अलाऊ नहीं हैं. संदिग्ध केस में फौरन अकाउंट ब्लॉक किया जाता है.

एलन मस्क की क्या है योजना
वहीं एलन मस्क ट्विटर से अलग सोच रखते हैं. वह ट्विटर को विश्वसनीय बनाना चाहते हैं. इस बात को वह कई बार कह चुके हैं. इसी कड़ी में वह बॉट्स अकाउंट को हटाना चाहते हैं. उन्होंने इंसानों के अकाउंट को भी ऑथेंटिकेट करने की बात कही है.

ट्विटर में किसकी कितनी हिस्सेदारी
क्योंकि अभी एलन मस्क औऱ ट्विटर की डील होल्ड पर है ऐसे में अगर इसके मौजूदा हिस्से की बात करें तो इसमें एलन मस्क के पास 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वैनगार्ड ग्रुप के पास 8.8 प्रतिशत, मॉर्गन स्टैनली के पास 8.4 पर्सेंट, ब्लैकरॉक के पास 6.5 प्रतिशत, स्टेट स्ट्रीट कॉर्प के पास 4.5 प्रतिशत और जैक डॉर्सी के पास 2.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

Share:

vivo ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया फोन, 44W चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन vivo Y75 को लॉन्च कर दिया है। vivo Y75 के साथ स्लिक डिजाइन दी गई है। इसके अलावा vivo Y75 को मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 44 मेगापिक्सल का ऑटो आईफोकस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved