लीकेज के बावजूद कर्मचारियों ने पेट्रोल की सप्लाय नहीं रोकी
इंदौर। पिछले दिनों जीपीओ स्थित लक्ष्मी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प (Laxmi Service Station Petrol Pump) पर टैंकर खाली करते समय आग लग गई थी और एक बड़ा हादसा टल गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने पम्प सील करवाते हुए एडीएम को जांच सौंपी, जिसमें कई तरह की लापरवाही पम्प संचालक और कर्मचारियों की सामने आई।
जब पेट्रोल का टैंकर खाली हो रहा था उस वक्त विस्फोटक और पेट्रोलियम नियमों का पालन नहीं किया गया। यहां तक कि जब हौज पाइप से पेट्रोल लीकेज होने लगा तब भी कर्मचारियों ने पेट्रोल की सप्लाय नहीं रोकी और टैंकर खाली करते रहे। जबकि लीकेज मिलते ही तुरंत सप्लाय बंद करना थी। लिहाजा पम्प संचालक के कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और इसी तरह की गलती पेट्रोलियम कम्पनी के कर्मचारी ने भी। लगभग 8 हजार लीटर पेट्रोल का भंडारण भी उस वक्त था। अगर आग थोड़ी-सी भी भड़़क जाती तो एक बड़ा हादसा हो जाता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved