img-fluid

स्पेसएक्स ने युवती को दिया ढाई लाख डॉलर मुआवजा, मस्क पर 2016 में लगा था यौन शोषण का आरोप

May 20, 2022


वॉशिंगटन। अमेरिका की अग्रणी कंपनी स्पेसएक्स ने अपने मुखिया एलन मस्क के खिलाफ यौन शोषण के दावे का निपटारा करने के लिए पीड़िता को 250,000 डॉलर (1,93,65,187 रुपये) का मुआवजा दिया है।

एलन मस्क ने इस बारे में अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहा है। उन पर 2016 में अपनी कंपनी की एक कर्मचारी के यौन शोषण का आरोप है। एक मीडिया रिपोर्ट में यौन शोषण और स्पेसएक्स द्वारा मुआवजा अदा करने के बारे में दावा किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने 2018 में यह मुआवजा राशि अदा की थी। मस्क रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के संस्थापक व सीईओ हैं। हाल ही में उन्होंने अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का एलान किया है। हालांकि, यह सौदा ट्विटर पर फर्जी खातों की संख्या ज्यादा होने की खबरों को लेकर फिलहाल अटका हुआ है।


मस्क के विमान में सहायिका थी युवती
जो युवती यौन शोषण की शिकार हुई वह स्पेसएक्स के कार्पोरेट विमान में सहायिका के रूप में सेवाएं देती थी। एक ऑनलाइन न्यूज प्रोवाइडर ने दावा किया है कि पीड़िता मस्क की कंपनी में संविदाकर्मी थी। इस दावे की पुष्टि के लिए वेबसाइट ने साक्षात्कारों, दस्तावेजों और पीड़िता की एक मित्र के घोषणा पत्र को आधार बनाया है। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए कैलिफोर्निया स्थित स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नालॉजीज कार्पोरेशन के प्रतिनिधि से वेबसाइट ने संपर्क किया तो उसकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। मस्क ने भी इस बारे में उन्हें भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया।

विमान के प्राइवेट रूम में प्रपोज किया
पीड़िता की मित्र के अनुसार एक उड़ान के दौरान मस्क ने विमान के प्राइवेट रूम में निजी अंग दिखाते हुए प्रपोज किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि युवती को भेजे कामुक संदेश में इस पेशकश के बदले में उसे एक घोड़ा देने का भी प्रस्ताव दिया था।

Share:

टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी, पाक को लगी मिर्ची

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली । टेरर फंडिंग (terror funding) के मामले में अलगाववादी नेता यासिन मलिक (Yasin Malik) को एनआईए (NIA) की कोर्ट ने दोषी करार दिया है, हालांकि यासिन मलिक ने अपना गुनाह कबूल पहले ही कर लिया था। यासिन (Yasin Malik) के गुनाह कबूल करने के बाद स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने अपना फैसला 19 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved