• img-fluid

    ईंधन के बढ़ते दाम पर शख्स ने दिखाएगी नाराजगी, साइकिल चलाकर शादी में पहुंचा दूल्‍हा

  • May 20, 2022

    नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में भुवनेश्वर में एक व्यक्ति अपने शादी समारोह में साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा. खास बात यह कि दूल्हे का पूरा परिवार और दोस्त बुधवार को शहर के यूनिट-3 इलाके में हुई शादी में शामिल होने के लिए पैदल ही गए. बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुईं

    भुवनेश्वर। देश में ईंधन की ऊंची कीमतों के विरोध में एक व्यक्ति अपने विवाह समारोह में साइकिल((petrol-diesel) ) से कार्यक्रम स्थल तक गया. खास बात यह कि दूल्हे का पूरा परिवार और दोस्त बुधवार को शहर के यूनिट-3 इलाके में हुई शादी में शामिल होने के लिए पैदल ही गए.

    बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media)पर काफी प्रसारित हुईं और कई लोगों ने इसे “आदर्श शादी” के तौर पर सराहा. दूल्हे सुभ्रांशु सामल ने बताया कि उनके परिवार ने एक ‘तड़क-भड़क’ वाली बारात की व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों (rising prices) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शादी के पंडाल तक पहुंचने के लिए साइकिल (bicycle) का उपयोग करने का फैसला किया.”

    उन्होंने शादी के कपड़े पहन अपनी साइकिल से लगभग एक किमी की दूरी तय की. सामल ने कहा कि उनके अनूठे विरोध के लिए लोगों के भारी समर्थन ने उन्हें चौंका दिया. बारात में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, “यहां तक कि वहां खड़े लोग और गुजर रहे यात्रियों ने भी साइकिल चला रहे सुभ्रांशु के साथ सेल्फी ली.”

    सामल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर उनकी तरह कई और लोग निराश हैं. उन्होंने कहा, “राजभवन के पास आंदोलन करना राजनीतिक दलों द्वारा एक आम बात हो गई है. एक व्यक्ति के रूप में मैं अपनी नाराजगी दिखाना चाहता था. जो लोग सत्ता में बैठे हैं उन्हें ईंधन के दामों को लेकर लोगों के गुस्से का पता होना चाहिए.”

    भुवनेश्वर में एक लीटर पेट्रोल का मूल्य बृहस्पतिवार को 112.56 रुपये और डीजल का दाम 102.24 रुपये था.

    Share:

    बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार आदित्य चोपड़ा, सैलरी करोड़ में, जाने सलाना इनकम

    Fri May 20 , 2022
    मुंबई । आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स (Producers) में शुमार हैं. 1971 में यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस (Yash Raj Films Production House) की स्थापना उनके पिता और दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा ने की थी. यश चोपड़ा ने बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में बनाई तो उनके निधन के बाद आदित्य चोपड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved