उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा टलने की संभावना है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन नगर निगम चुनाव की तारीख आज घोषित हो जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री का दौरा होगा या नहीं यह निश्चित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 या 15 जून को उज्जैन आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वह महाकाल विस्तारीकरण योजना के पहले चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने आ रहे हैं। करीब 400 करोड़ से अधिक का निर्माण हुआ है और प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए कलेक्टर ने सभी कार्य जल्दी से 20 मई के पहले निपटाने को अधिकारियों को कहा था।
अधिकांश काम निपट चुके हैं सिर्फ रूद्र सागर में पानी भरने का काम चल रहा है तथा अन्य कार्य भी पूर्णता की ओर है। इधर एकाएक नगर निगम चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। संभावना है कि आज नगर निगम चुनाव की तिथि की घोषणा होगी और यह तिथि यदि 14-15 जून इसके बाद की भी होगी तो उज्जैन जिले में आचार संहिता लागू हो जाएगी और ऐसे में प्रधानमंत्री किसी बड़े कार्य का लोकार्पण नहीं कर पाएँगे। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का दौरा निरस्त हो सकता है और दीपावली के आसपास इन कार्यों का लोकार्पण किया जा सकता है। हालांकि अभी स्थित पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन आज चुनाव की तिथि तय होने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी कि प्रधानमंत्री का दौरा होगा या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved