• img-fluid

    कान्हा नेशनल पार्क में दो शावकों के साथ दिखी बाघिन

  • May 19, 2022

    मंडला। कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) में दो शावकों के साथ बाघिन नजर आई है। इसकी पुष्टि केटीआर प्रबंधन ने भी की है। दो से तीन माह के दो शावक देखे के गए हैं। दो सालों से नीलम और नैना बाघिन के शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे अब नये शावक दिखने से पर्यटकों में भी खुशी देखी जा रही है। पिछले वर्ष लगभग आधा दर्जन बाघों (Tiger) ने जान गंवा दी। वहीं पिछले तीन साल की बात करें तो 15 बाघों ने अपनी जान गंवाई है। अब शावक दिखने से बाघों के बढऩे की उम्मीद बढ़ गई है।

    मध्यप्रदेश को 2019 में टाईगर स्टेट का दर्जा (tiger state status) मिला है। फिर बाघों की गणना शुरू कर दी गई है। वर्ष 2019 में 118 बाघ मिले थे। 29 जुलाई को फिर से बाघों की स्थिति सामने आएगी। ऐसे में शावक दिखने से प्रदेश में टाईगर स्टेट का दर्जा बने रहने की उम्मीद बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एमबी-3 बाघिन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है। जिसमें बाघिन दो शावकों के साथ चहल-कदमी करते हुए नजर आ रही है।



    इसमें दोनो शावक बाघिन के पीछे चल रहे हैं। बताया गया कि मुक्की जोन में महावीर मार्ग के आसपास पाये जाने के कारण इस बाघिन का नाम एमबी-३ रखा गया है। दो साल कोरोना संक्रमण के भय के कारण कान्हा में पर्यटकों की संख्या कम रही है। लेकिन वर्तमान में प्रकृति के बीच समर वेकेशन के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। सुबह-शाम की सफारी में बड़ी संख्या में पर्यटक शामिल हो रहे हैं। जिन्हें बाघ, भालू, मोर, हिरण आदि वन्य जीव दिखाई दे रहे हैं।

     

     

    Share:

    फर्जी डिग्री मामले में SRK यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरफ्तार, सुनील कपूर को मिली अग्रिम जमानत

    Thu May 19 , 2022
    भोपाल । फर्जी डिग्री (fake degree) बेचने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। हैदराबाद पुलिस ने भोपाल के आरकेडीएफ (Ram Krishna Charitable Foundation) यूनिवर्सिटी के कुलपति एमसी प्रशांत पिल्लई, (Vice Chancellor MC Prashant Pillai) इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एमके चोपड़ा और पूर्व कुलपति एसएस कुशवाह सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved