• img-fluid

    भाजपा के कट्टर हिंदू विधायक का कट्टर समर्थक निकला धर्मांतरण का मास्टरमाइंड

  • May 19, 2022

    • आरोपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ मंच पर बैठा,बधाई पोस्टर लगाए

    भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में गरीब हिंदुओं को क्रिश्चयन बनाने का मुख्य आरोपी स्कूल संचालक मेनिज मैथ्यूज भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का क_र समर्थक निकला। आरोपी ने सोशल मीडिया पर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ के और कार्यक्रम के फोटो शेयर किए हैं। वह भाजपा के बड़े-बड़े कार्यक्रम में भी शामिल होता रहा है। भाजपा में उसे विधायक का कट्ठर समर्थक माना जाता है। हालांकि विधायक ने सफाई में कहा कि वे जनता के बीच रहते हैं, फोटो कोई भी खिंचा सकता है।


    पुलिस ने आरोपी मैथ्यूज पर हिंदू धर्म का अपमान करने के साथ ही लालच देकर गरीब हिंदुओं के धर्म परिवर्तन करने की धाराएं लगाई हैं। बैरागढ़ पुलिस इस मामले में अब तक आरोपी मैथ्यूज समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो वायरल होने के बाद विधायक शर्मा का कहना है कि किसी के साथ फोटो खिंचवाने से या मंच पर होने से वह निर्दोष नहीं होता है।

    धार्मिक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं शर्मा
    विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयानों से खुद की छवि कट्ठर हिंदुत्व की बनाई है। वे संप्रदायिम मामलों में बयान देने में सबसे पहले रहते हैं। कई बार बयानों को लेकर वे विवादों में रहे हैं। धर्मांतरण का आरोपी उनका करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में शर्मा बैकपुट पर दिखाई दे रहे हैं।

    यह है पूरा मामला
    दो दिन पहले बैरागढ़ पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में छापा मारा था। इस दौरान स्कूल के हॉल में बड़ी संख्या में हिंदू लोग मिले थे। सीहोर का रहने वाला राजेश मालवीय अपनी बेटी रितिका मालवीय और अन्य लोगों के साथ उन लोगों को हिंदू धर्म को बुरा बताकर उन्हें क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें राजेश, रितिका, कामिनी और पोलुस पकड़ा गया था, जबकि मैथ्यूज और राहुल फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था।

    Share:

    अब क्रूज से कर सकेंगे गुजरात तक का सफर

    Thu May 19 , 2022
    नर्मदा नदी में तीन रूट पर होगी क्रूज की सवारी तवा से मढ़ई, बरगी से मंडला और बड़वानी से केवडय़िा तक मिलेगी सुविधा भोपाल। प्राकृतिक सौंदर्य और नदी समेत अन्य जलाशयों की उपलब्धता के मद्देनजर मप्र में जल्द ही पर्यटक नर्मदा नदी में क्रूज की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने नर्मदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved