• img-fluid

    35 किलोमीटर की दूरी तय कर तीन हाथियों का दल पहुंचा पोड़ी जंगल में

  • May 18, 2022

    अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र (Marwahi Forest Range of Chhattisgarh) से अनूपपुर जिले के जैतहरी, कोतमा वन परिक्षेत्र में पुनः आए 3 दन्तैल हाथियों का समूह (group of toothy elephants) गत दिवस पडौर के जंगल में पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम ग्राम पडौर के बैगानटोला, लतार होते हुए वन परीक्षेत्र अनूपपुर के कोलमी, जल्दाटोला,ठूठी,मन्टोलिया, चटुआ होते हुए बुधवार की सुबह पोडी बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 405 बड़का ताल,खाड़ा बांध के ऊपर के जंगल में पहुंचकर पूरा दिन आराम कर रहें हैं। देर शाम इनके निकलने पर वन विभाग नजार बनाये हुए हैं।



    जानकारी अनुसार हाथियों का समूह मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह के मध्य लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय किया है किंतु अब तक किसी भी तरह का नुकसान जनघायल जनहानि की घटना नहीं हुई। तीन दन्तैल हाथियों के निरंतर विचरण की सूचना पर वन विभाग पूरी तरह सक्रिय रहकर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने, सतर्क रहने की सलाह देते हुए संभावित इलाकों के गांव वालों को पंचायतों के माध्यम से मुनादी कराकर निरंतर सतर्क कर रही है बुधवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा यह देर शाम तक पता चल सकेगा।

     

    Share:

     पांच लड़कियों का अपहरण, तीन भाइयों ने कर लिया तीन बहनों का अपहरण

    Wed May 18 , 2022
    रतलाम। जिले में बीते 24 घंटे में 5 नाबालिग बालिकाओं का अपहरण (kidnapping of minor girls) हुआ। अपहृत लड़कियों में से तीन सगी बहनें हैं, जिनका अपहरण तीन भाइयों ने किया है। यह मामला रावटी थाना क्षेत्र का है, जहां राहुल पिता रमेश खराड़ी निवासी मलवासी, नाथू पिता राजू मचार निवासी धावडिय़ा और नाथू का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved