img-fluid

23 मई को मेष राशि में शुक्र का गोचर, इन राशिवालों का बढ़ेगा धन और रोमांस

May 18, 2022


डेस्क: भौतिक सुख, विलासिता पूर्ण जीवन, रोमांस, ग्लैमर आदि का कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) 23 मई को होने जा रहा है. 23 मई दिन सोमवार को रात 08 बजकर 39 मिनट पर शुक्र का मेष राशि में गोचर (Shukra Gochar) होगा. मीन राशि से निकलकर शुक्र का मेष राशि में प्रवेश होगा. 23 मई से 18 जून तक शुक्र का गोचर मेष राशि में होगा.

फिर 27वें दिन शुक्र वृष राशि में प्रवेश करेगा, फिलहाल शुक्र मीन राशि में गोचर कर रहा है. मीन राशि में शुक्र का प्रवेश 27 अप्रैल को हुआ था. शुक्र का राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. आज हम ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने से किन 5 राशि के जातकों के जीवन में धन, रोमांस आदि में वृद्धि होने वाली है.

शुक्र राशि परिवर्तन 2022 इन्हें होगा लाभ
मेष राशि : शुक्र का प्रवेश मेष राशि में ही हो रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित हो सकता है. आपको करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. लव लाइफ जीने वालों के जीवन में रोमांस बढ़ेगा.


मिथुन राशि : शुक्र का मेष में गोचर करने से आपके आय और लाभ में वृद्धि हो सकती है. 23 मई से 18 जून के बीच आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नए स्रोत आपकी आर्थिक स्थिति को पहले से बहुत बेहतर करने में मदद करेंगे. इस राशि के जातकों के जीवन में संतान सुख का योग बन रहा है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इस समय आपका जीवन खुशहाल और सुखमय होगा.

सिंह राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन करने से सिंह राशि के जातकों का भाग्य मजबूत होगा. आप अपने काम से यश और कीर्ति प्राप्त करेंगे. करियर में आपको अपना लोहा मनवाने के नए अवसर मिलेंगे. काम के दम पर आपको प्रमोशन या फिर मनचाहे जगह पर ट्रांसफर भी हो सकता है. बेरोजगारों की नौकरी की तलाश पूरी होगी. प्रॉपर्टी या निवेश से लाभ होगा.

मकर राशि: शुक्र का मेष राशि में गोचर करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. यदि आप कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा समय है. इस राशि के जातकों के लिए लव मैरिज करने का योग बन रहा है. जो लोग शादीशुदा है, उनके जीवन में रोमांस बढ़ेगा, रिश्ते मजबूत होंगे.

कुंभ राशि : शुक्र का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन दिला सकता है. फैशन, ग्लैमर या फिर मीडिया से जुड़े लोगों को नई पहचान मिलेगी. इस दौरान आप अपने व्यवहार और वाणी से दूसरों पर अच्छा प्रभाव छोड़ने में सफल रहेंगे. भाई बहन के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

Share:

TVS आज लॉन्च करेगा सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रेंज के साथ मिलेंगे कई फीचर

Wed May 18 , 2022
नई दिल्ली: टीवीएस मोटर आज अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कटूर iQube का एक नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आने वाले स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, कंपनी ने इससे पहले नए स्टकूर का टीजर जारी किया था. उम्मीद है कि नया स्कूटर iQube का नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved