मस्जिद के वजुखाने में शिवलिंग मिलने पर उठे सवाल…
वाराणसी।
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे (Survey) के अंतिम दिन वजूखाने (Vajukhana) में मिले शिवलिंग (Shivling) के दावे पर अब मुस्लिम पक्ष (Muslim side) ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश-दुनिया में जहां कहीं भी शिवलिंग स्थापित है, उसमें छेद (Hole) नहीं होता है। इस बात की तस्दीक करते हुए कोर्ट कमिश्नर ने कथित शिवलिंग के ऊपर बने करीब एक इंच के छेद में सींक डलवाकर देखा तो यह 35 इंच तक चली गई थी। इस पर हिंदू पक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि ड्रिल (Drill) कर शिवलिंग को खंडित किया गया है।
दावों के बीच ज्ञानवापी में स्थापित पुराने विशाल नंदी (Nandi) से शिवलिंग की दूरी को लेकर भी पुरातत्वविदों (Archaeologists) ने सवाल खड़ा किया है। हिंदू पक्ष के दावे के आधार पर कोर्ट (Court) ने वजूखाने को सील कराने के साथ वहां किसी के भी जाने पर रोक लगा दी। मुस्लिम पक्ष के वकील ने सवाल उठाते हुए कहा था कि यह शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने इस दावे को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर हमें पता है। उन्होंने कहा कि यदि फव्वारा होता तो नीचे पूरा सिस्टम मिलता, जबकि ऐसा नहीं है। उसमें कुछ डंडियां डाली गई थीं, पर वो ज्यादा अंदर तक नहीं गईं।
वकीलों की हड़ताल के चलते आज नहीं होगी सुनवाई
वाराणसी। आज और कल वकीलों (Lawyers) की हड़ताल के चलते ज्ञानीवापी मस्जिद मामले में सुनवाई नहीं होगी। सर्वे की रिपोर्ट भी 20 मई के बाद पेश की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved