भोपाल। ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 1000 बिस्तर के अस्पताल निर्माण में की गई तमाम वित्तीय अनियमिताओं के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू)के 9 अफसरों को शोकॉज नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ग्वालियर के अतिरिक्त परियोजना संचालक वीके आरख की जांच रिपोर्ट पर विभाग ने परियोजना से पूर्व में जुड़े रहे इंजीनियरों को प्रथम दृष्टया दोषी माना है। इनमें से इंजीनियर प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री प्रदीप अष्टपुत्रे को पिछले हफ्ते निलंबित किया जा चुका है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय ने इंजीनियरों के आरोप पत्र से जुड़ी फाइल को तलब किया है।
इन अफसरों को मिलेगा आरोप पत्र
पीआईयू ग्वालियर के तत्कालीन प्रभारी अतिरिक्त परियोजना संचालक संजय मस्के। मस्के वर्तमान में भोपाल में राजधानी परिक्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता हैं। बीसी टेंटवाल तत्कालीन प्रभारी अतिरिक्त परियोजना संचालक पीआईयू ग्वालियर(वर्तमान ग्वालियर)। प्रदीप अष्टपुत्रे (निलंबित)प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री ग्वालियर। धर्मेन्द्र यादव तत्कालीन प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री दतिया (वर्तमान शिवपुरी), एनएस धाकड़ तत्कालीन प्रभारी परियोजना यंत्री (वर्तमान शिवपुरी), पीएन रायपुरिया तत्कालीन प्रभारी परियोजना यंत्री (वर्तमान पीआईयू जबलपुर) , प्रवीण नामदेव सहायक परियोजना यंत्री पीआईयू ग्वायिलर, उमेश गोयल तत्कालीन सहायो परियोजना यंत्री (वर्तमान पीडब्ल्यूडी ग्वालियर) , एनएस पचौधरी सहायक परियोजना यंत्री पीआईयू ग्वालियर।
आप अतिरिक्त परियोजना संचालक ग्वालियर मिस्टर आरख से बात करें। उन्होंने स्वतंत्र जांच की। उसके आधार पर ही आरोप पत्र जारी होंगे। अभी मीटिंग में हूं, इस मामले में बाद में बात करता हूं।
जीपी मेहरा, संचालक, पीआईयू भोपाल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved