इंदौर। बीते तीन-चार वर्षों के दौरान नगर निगम (Municipal council) ने कान्ह नदी और उसके हिस्सों को संवारने के लिए करोड़ों की राशि खर्च की, लेकिन अभी भी वही हाल है। शिवाजी मार्केट (Shivaji Market), संजय सेतु (Sanjay Setu), तोड़ा और चंद्रभागा क्षेत्र में कान्ह नदी में जलकुंभी जमा हो गई है। कई जगह तो पूरी नदी ही जलकुंभी के कारण हरी नजर आने लगी है।
पूर्व में छत्रीबाग, गणगौर घाट, मच्छी बाजार, संजय सेतु, तोड़ा, चंद्रभागा और रामबाग से कृष्णपुरा छत्री तक पूरी नदी के दोनों छोर को संवारा गया था। कई दिनों तक नदी सफाई अभियान भी चलता रहा था। कुछ दिनों तक स्थिति ठीक-ठाक रही, लेकिन अब फिर से हालत बदतर होती जा रही है। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा के बीच नई सडक़ का काम निगम द्वारा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसके समीप ही कान्ह नदी के हिस्सों में जलकुंभी जमा हो गई है, जिसके कारण नदी के हिस्से ही नजर नहीं आ रहे हैं। नगर निगम ने कई जगह जलकुंभी हटाने का अभियान भी शुरू किया था और वर्कशाप विभाग ने इसके लिए नई मशीन तैयार की थी। उसके बावजूद कई तालाबों के आसपास और नदी के किनारे फिर से बदहाल हो रहे हैं। सिरपुर तालाब क्षेत्र से छोटी नावों के माध्यम से जलकुंभी हटाई गई थी, लेकिन जलकुंभी अधिक होने के कारण यह कार्य अभी तक जारी है, लेकिन अन्य स्थानों पर नदी और तालाबों की सफाई के कोई कार्य नहीं चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved