• img-fluid

    गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

  • May 18, 2022

    गोरखपुर। गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (19092) में मंगलवार को बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) और सुरक्षा बल के जवान बम स्क्वायड दस्ता के सहयोग से देर रात तक ट्रेन (Train) को रोककर कोचों की जांच करते रहे, हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। प्लेटफार्म नंबर छह पर कोचों की जांच के बाद रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ट्रेन को लेकर वाशिंग पिट पहुंच गई। पिट में एक-एक उपकरणों और स्थलों की जांच हुई। डरे और सहमे यात्री अपनी सीटों पर बैठे रहे। गहन जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से रात करीब एक बजे यात्रियों को लेकर हुई।
    बता दें कि गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली हमसफर (Humsafar from Gorakhpur to Bandra) (19092) एक्सप्रेस में मंगलवार रात बम की सूचना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और भारी संख्या में सिविल पुलिस ने पहुंचकर तलाशी शुरू की. हालांकि देर रात तक चली चेकिंग में किसी भी तरह की संवेदनशील वस्तु नहीं मिला। ऐसे में सबकुछ सामान्य मिलने पर 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रात 1:05 बजे ट्रेन रवाना हुई।



    गौरतलब है की मिलन रजत नाम के किसी अनजान शख्स ने पीएमओ और रेल मंत्रालय को ट्वीट किया कि गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन में कुछ आतंकियों ने बम लगा दिया है. ऐसे में तत्काल ट्रेन को निरस्त कर इसकी विधिवत जांच कराएं। वहीं ट्वीट देखने के बाद हड़कम्प मच गया और मामले गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन को रोकने को कहा गया. बिना देरी किए जीआरपी के साथ ही सिविल और आरपीएफ भी ट्रेन के पास पहुंच गई। डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया गया. हर कोच में एक-एक बैग की काफी देर तक तलाशी ली गई। इंजन और गार्ड ब्रेक की भी तलाशी ली गई। इसके बाद जांच को और पुख्ता करने के लिए ट्रेन को बैक कर वाशिंग पिट ले जाया गया, जहां बोगियों के नीचे तलाशी ली गई। सबकुछ सही मिलने पर ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया।

    Share:

    अगले माह तक S-400 मिसाइल सिस्टम तैनात कर देगा भारत, पाक-चीन नहीं उठा सकेंगे आंख

    Wed May 18 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान (Pentagon) ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है। पेंटागन के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों को बताया है कि भारत रूस से खरीदी गई S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को जून 2022 यानी अगले माह तक तैनात करना चाहता है, ताकि वह पाकिस्तान व चीन के किसी भी खतरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved