img-fluid

पोस्ट ऑफिस से पार्सल भेजना अब होगा और भी आसान

May 18, 2022

  • डाक विभाग अब लोगों को देने जा रहा नई सुविधा शुरू

भोपाल। डाकघर के माध्यम से पार्सल भेजने वाले लोगों के लिए डाक विभाग जल्द ही नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अब विभाग लोगों के पार्सल को स्वयं की पैक करेगा। यही कारण है कि सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को पार्सल पैकिंग की झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। सुविधा शुरू होने के बाद आप सिर्फ पार्सल लेकर डाकघर जाएंगे और पैकिंग डाक कर्मचारी ही कर देंगे। जल्द ही विभाग यह सुविधा शुरू की जा रही है। डाक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अभी प्रदेश के बड़े डाकघरों में यह सुविधा शुरू की गई है। जल्द ही मुख्यालय के डाकघर में यह सुविधा शुरू होगी। पार्सलों को विभिन्न साइज के कागज में पैक करने के साथ बीओपीपी टेप लगाया जाएगा। इससे पार्सल के भीतर की वस्तुएं डिस्पेच एवं वितरण के समय क्षतिग्रस्त नहीं होंगी। पार्सल की अतिरिक्त पैकिंग के लिए बबल वैप एयरबैग या गत्ते का उपयोग किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नई पॉलिसी के अनुसार विभाग पैकिंग से पार्सल को इस तरह सुरक्षित किया जाएगा कि किसी भी स्थिति में पार्सल को नुकसान न हो।


पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
नई व्यवस्था से लोगों को तो सुविधा मिलेगी साथ ही इस बात का भी पता चल जाएगा कि कौन सी चीज पार्सल की जा रही है। दरअसल अभी लोग घर से ही पार्सल की पैकिंग करके लाते हैं। ऐसे में यह नहीं पता चल पाता कि पार्सल में कौन सी वस्तु है। इससे कई बार सुरक्षा को भी खतरा रहता है। अब वह समस्या भी दूर हो जाएगी।

Share:

अब सोयाबीन की प्राकृतिक खेती करेगा मप्र

Wed May 18 , 2022
भोपाल। मप्र को प्राकृतिक खेती में अव्वल बनाने के लिए पीएम मोदी की सलाह पर अमल शुरू हो गया है। सोयाबीन की प्राकृतिक खेती पर विचार के लिए इंदौर में सेमिनार हो रहा है। इसमें देशभर के 150 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिक, सोयाबीन किसान और कृषि अधिकारी शामिल हो रहे हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved