• img-fluid

    मस्क ने कहा ट्विटर पर 20 प्रतिशत अकाउंट है फर्जी, बताया कब तक आगे नहीं बढ़ेगी ट्विटर डील

  • May 17, 2022

    नई दिल्ली। हाल ही में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया था। अब एक रिपोर्ट में इसका बड़ा अपडेट सामने आया है। एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर को खरीदने की डील तब तक आगे नहीं बढ़ सकती है, जब तक कंपनी यह नहीं दिखाती है कि फर्जी या स्पैम अकाउंट्स पांच फीसदी से कम हैं। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के दावों के विपरीत मस्क ने हाल ही में दावा किया था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में कम से कम 20 प्रतिशत स्पैम अकाउंट हैं।

    पिछले सप्ताह ट्विटर ने बताया था कि इस तिमाही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) पर लगभग 5 प्रतिशत स्पैम खाते थे। टेस्ला के सीईओ ने ट्विटर के दावों को खारिज कर दिया और सौदे को रोक दिया। मस्क ने बाद में स्पष्ट किया कि वह अभी भी “अधिग्रहण के लिए प्रतिबद्ध” हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये मस्क की चाल हो सकती है कि वह ट्विटर को शुरू में दिए गए ऑफर से कम कीमत पर खरीद ले। एलन मस्क ने पिछले महीने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी। जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदने की घोषणा की है, टेस्ला के सीईओ द्वारा अपनी हिस्सेदारी का खुलासा करने के बाद से कंपनी के स्टॉक ने अपना सारा प्रोफिट खो दिया है।


    तमाम उम्मीदों के बीच मस्क ने हाल ही में कहा था कि कम कीमत पर सौदा करना बेमानी नहीं है। यह स्पष्ट रूप से बताता है कि मस्क जितना संभव हो उतना कम ट्विटर बोली प्राप्त करने की कोशिश में है। मस्क ने सोमवार को मियामी में एक सम्मेलन में कहा, “आप किसी ऐसी चीज के लिए उतनी कीमत नहीं चुका सकते जो उनके दावे से कहीं ज्यादा खराब है।”

    मस्क हमेशा ट्विटर पर स्पैम अकाउंट के खिलाफ रहे हैं। वास्तव में, उन्होंने एक बार कहा था कि स्पैम अकाउंट ट्विटर पर “सबसे अधिक परेशान करने वाली समस्या” है। माना जा रहा है कि एक ट्विटर बॉस के तौर पर अधिग्रहण पूरा होने के बाद मस्क पहले स्पैम और फर्जी अकाउंट को प्लेटफॉर्म से हटाने की दिशा में काम करेंगे। हालिया रिपोर्टों में से एक ने बताया कि मस्क के लगभग आधे अनुयायी नकली हैं।

    सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा कि कंपनी प्लेटफॉर्म से फर्जी और स्पैम अकाउंट को हटाने के लिए कड़ी मेहनत करती है। अग्रवाल ने कहा कि ट्विटर “हर दिन आधे मिलियन से अधिक स्पैम खातों को सस्पेंड कर देता है। उन्होंने कहा, जितना संभव हो सके स्पैम को हटाने के लिए हम अपने सिस्टम और नियमों को लगातार अपडेट करती है।”

    Share:

    ज्ञानवापी मुद्दे की आड़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए ये बड़े आरोप

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मसले उठाए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि ज्ञानवापी (Gyanvapi) जैसे मुद्दों को जानबूझ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved