• img-fluid

    vivo ने भारत में लॉन्‍च किया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • May 17, 2022

    नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने भारतीय बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन vivo Y01 लॉन्च कर दिया है। vivo Y01 को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है जो कि कम कीमत में बड़ी बैटरी और अच्छी डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं। vivo Y01 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग के साथ एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। vivo Y01 की कीमत 8,999 रुपये है और इसे इलिजेंट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।


    vivo Y01 की स्पेसिफिकेशन
    फीचर्स की बात करें तो vivo Y01 में 6.51 इंच की HD+ हालो फुल व्यू डिस्प्ले है जिसके साथ आई प्रोटेक्शन मोड भी है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। vivo Y01 में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ Multi-Turbo 3.0 मोड है।

    जहां तक vivo Y01 कैमरे का सवाल है तो फोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फेस ब्यूटी जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है।

    Share:

    पाश्र्वनाथ सिटी काटने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण

    Tue May 17 , 2022
    कल नागझिरी थाने पर 3 घंटे तक रहवासियों ने दिया था धरना-बिजली का फीडर नहीं होने के कारण रहवासी गर्मी से बेहाल उज्जैन। कल पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासियों ने कॉलोनी बनाने वाले लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर नागझिरी थाने में 3 घंटे तक प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved