ऋषिकेश । दो वर्ष (Two Years) कोरोना महामारी से प्रभावित रही (Affected by Corona Epidemic) चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के इस साल (This Year) शुरुआती दिनों में ही बीते वर्षों के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए (All the Records are being Broken) । 15 मई तक तक (Till May 15) चारों धाम में पांच लाख 14 हजार 129 श्रद्धालु (5.14 Lakh Devotees) दर्शन कर चुके हैं (Have Visited)। इनमें सर्वाधिक 1,86,668 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। जबकि, बदरीनाथ में 1,36,972, गंगोत्री में 1,03,429 और यमुनोत्री में 87,060 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस वर्ष तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई।
जबकि, छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। यानी बदरीनाथ धाम के कपाट खुले आठ, केदारनाथ के दस और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुले अभी सिर्फ 13 दिन ही हुए हैं और इस अवधि में चारधाम यात्रा के इतिहास में सर्वाधिक श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच चुके हैं। मौसम इसी तरह साथ देता रहा तो आने वाले दिनों में यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
वर्ष 2013 की आपदा के बाद 2014 व 15 में चारधाम यात्रा गति नहीं पकड़ पाई थी, लेकिन वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक चारधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते यात्रा पूरी तरह से ठप रही। जबकि, वर्ष 2021 में कोरोना का असर कम होने के बाद आखिरी दो माह सितंबर-अक्टूबर में ही यात्रा हो पाई। हालांकि, इस दौरान भी कोविड गाइडलाइन और पाबंदियां के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही।
2014 से अब तक शुरूआती 12 दिनों में चारों धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या इस प्रकार है- 2014- 30075, 2015- 60435, 2016- 235378, 2017- 264542, 2018- 255509, 2019- 373471, 2020- (कोरोना के चलते यात्रा स्थगित रही), 2021- (कोरोना के चलते यात्रा औपचारिक रही), 2022- 514129
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved