img-fluid

राहूल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, बोले- हम लोगों को जोड़ते हैं, भाजपा बांटती है

May 16, 2022

बांसवाड़ा। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बांसवाड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में दो हिंदुस्तान(India) बनाना चाहती है। एक उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों का, दलितों, पिछड़ों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, हम एक हिंदुस्तान चाहते हैं। एक हिंदुस्तान में हर शख्स को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलना चाहिए।

उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में बनेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता रहा है। आपका जो इतिहास (History) है, उसकी हम रक्षा करते हैं। आपके इतिहास को हम दबाना-मिटाना नहीं चाहते हैं। जब यूपीए की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा के लिए हम पेसा कानून लाए थे। जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कानून से आपके धन की रक्षा की और इसका फायदा आदिवासियों का दिलाया।



कांग्रेस की विचारधारा सबकी रक्षा करने की
राहुल ने कहा कि देश में इस समय दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरह कांग्रेस की विचारधारा है, जो सबकी रक्षा करती है। दूसरी तरफ बीजेपी की विचारधारा है जो आदिवासियों को दबाने और मिटाने का काम करती है। हम जोड़ने का काम करते हैं वो बांटने का काम करते हैं। हम कमजोरों की मदद करते हैं, वो चुनिंदा उद्योगपतियों की मदद करते हैं। हिंदुस्तान में आज रोजगार नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है। मुझे खुशी है राजस्थान सरकार गरीबों और आदिवासियों के लिए काम कर रही है।

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों से होगा फायदा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोल रहे हैं। अंग्रेजी से आदिवासियों को काफी फायदा होगा। अंग्रेजी से वे कहीं भी रोजगार पा सकते हैं। बीजेपी की सरकार ने अर्थव्यवस्था(economy) पर आक्रमण किया है। पीएम मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। देश में आज युवा रोजगार(youth employment) नहीं पा सकता है। किसानों के खिलाफ ये सरकार काले कानून लाए। इस कानून से सिर्फ 2-3 बिजनेसमैन को फायदा मिलता।

Share:

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला, विचारधारा को लेकर कही ये बात

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जहां लोगों को जोड़ती है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें बांटने का काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है, जिसमें हर व्यक्ति को अपना सपना पूरा करने का मौका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved