• img-fluid

    पीएम मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

  • May 16, 2022


    नई दिल्ली । भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को नेपाल (Nepal) के लुंबिनी में स्थित माया देवी मंदिर (Maya Devi Temple in Lumbini) में पूजा-अर्चना की (Offers Prayers) । इस दौरान उनके साथ नेपाली प्रधानमंत्री (Nepalese Prime Minister) शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) मौजूद रहे (Was Present) ।


    पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, नेपाल पहुंच गया हूं। बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच जाकर मुझे खुशी महसूस हो रही हैं। ‘‘लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत की ।‘‘ लुम्बिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री देउबा ने खुद मोदी का स्वागत किया।। 2014 में पद संभालने के बाद से पीएम मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है, लेकिन 2019 में फिर से पीएम पद पर चुने जाने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।

    गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना   की।’’ मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को धन्यवाद देता हूं।’’ मोदी बुद्ध जयंती पर यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसका आयोजन लुम्बिनी विकास ट्रस्ट ने नेपाल सरकार के सहयोग से किया है।

    मोदी लुम्बिनी बौद्ध विहार क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति और विरासत केन्द्र के निर्माण के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केन्द्र का निर्माण वैश्विक अपील पर भारत स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा लुम्बिनी विकास ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है।नेपाल के तराई मैदानी इलाके में स्थित लुम्बिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम चार बजे कुशीनगर लौट आएंगे। वह महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे जहां वह दर्शन और पूजा करेंगे।

    Share:

    नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता, छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर

    Mon May 16 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लुंबिनी (नेपाल) यात्रा के दौरान सोमवार को भारत और नेपाल के बीच छह करारों पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता(bilateral talks) की। मंत्रालय ने कहा कि यह हमारी बहुआयामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved