img-fluid

मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च होगी Maruti Suzuki और Hyundai की ये 6 कारें, जानें खूबियां

May 16, 2022

नई दिल्ली। भारत(India) में इस साल एसयूवी की बाढ़ आने वाली है। इनमें कुछ मौजूदा पॉपुलर मॉडल के अपडेटेड वर्जन हैं तो कुछ नए मॉडल। ऐसे में मारुति सुजुकी (maruti suzuki) और ह्यूंदै मोटर्स जैसी दो दिग्गज कंपनियां आने वाले समय में एसयूवी लवर्स के लिए बहुत कुछ खास लेकर आ रही है। जी हां, इस साल मारुति और ह्यूंदै की 6 पॉपुलर एसयूवी लॉन्च होने वाली है, जिनमें नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और मारुति-टोयोटा के जॉइंट वेंचर में तैयार हो रही नई मिडसाइज एसयूवी के साथ ही ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट, 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट, नई ह्यूंदै कोना फेसलिफ्ट और ह्यूंदै आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी(5 Electric SUV) प्रमुख हैं। चलिए, अब इन अपकमिंग एसयूवी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

मारुति सुजुकी की नई कारें
भारत में जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा लॉन्च होने वाली है, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही और भी पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। नई मारुति ब्रेजा लॉन्च का लंबे समय से इंतजार है। माना जा रहा है कि नई विटारा ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। साथ ही एक और खबर जो आ रही है, वो ये है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा भारत में मारुति सुजुकी की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार हो सकती है। मारुति सुजुकी इस साल अपनी मिडसाइज एसयूवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर बनाने की बात सामने आ रही है। भारत में ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के बाद सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में यह तीसरी कार हो सकती है।


ह्यूंदै की इस साल कौन-कौन सी नई कारें आएंगी?
इस साल ह्यूंदै मोटर्स इंडियन एसयूवी मार्केट में बहुत कुछ नया लाने की तैयारी में है। जी हां, आने वाले दिनों में ह्यूंदै मोटर्स की दो बेस्ट सेलिंग एसयूवी वेन्यू और क्रेटा का फेसलिफ्टेड मॉडल आ रहा है, जिसमें शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स पर जोर दिया जाएगा। आने वाले 2-3 महीनों में ह्यूंदै की ये एसयूवी नए अवतार में आ जाएगी। इनके साथ ही जल्द ही बेहतर रेंज और लेटेस्ट फीचर्स वाली नई कोना फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च होगी, जो कि मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी को टक्कर देगी। ह्यूंदै मोटर्स इस साल अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 भी भारत में लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ ही शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है।

Share:

चार धाम यात्रा में अब तक 39 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ ने बताई वजह

Mon May 16 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. राज्य की स्थास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि इन सभी मौतों की वजह हाई ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी समस्याएं और माउंटेन सिकनेस हैं. उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved