नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Xiaomi 12 Ultra लॉन्च होने वाला है. कंपनी फिलहाल इस फोन पर काम कर रही है. एक लीकर ने Xiaomi 12 Ultra के फीचर्स को शेयर किया है. खबरों की मानें तो Xiaomi 12 Ultra में 2K और 120 Hz डिस्प्ले होगा, साथ ही 16 GB तक LPDDR5 रैम और 512 GB UFS 3.1 स्टोरेज होगा. माना जा रहा है कि Xiaomi 12 Ultra में शानदार कैमरा मिलने वाला है. आइए जानते हैं Xiaomi 12 Ultra की कीमत (Xiaomi 12 Ultra Price In India) और फीचर्स के बारे में…
Xiaomi 12 Ultra फोन की कीमत
लीकर @Shadow_Leak ने लॉन्च डेट शेयर नहीं की है, उन्होंने यह रेखांकित किया है कि चीन में Xiaomi 12 Ultra की कीमत कितनी हो सकती है. 8GB RAM+256 GB स्टोरेज की कीमत 893 डॉलर (69,343 रुपये), 12 GB RAM+256 GB स्टोरेज की कीमत 967 डॉलर (75,089 रुपये), 12 GB RAM+512 GB स्टोरेज की कीमत 1,012 डॉलर (78,584 रुपये), 16 GB RAM+ 512 GB स्टोरेज की कीमत 1,086 डॉलर (84,330 रुपये) हो सकती है.
Xiaomi 12 Ultra डिस्प्ले और डिजाइन Display & Design
लीकर के अनुसार, Xiaomi ने हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस से लैस किया है. Xiaomi 12 Ultra में एक बड़ा डिस्प्ले होगा. Xiaomi 12 Ultra का डिस्प्ले 2K और 120 Hz पर मूल रूप से संचालित होने पर 6.73-इंच का माप लेगा. इसके अतिरिक्त, OLED पैनल 10-बिट कलर की डेप्थ की पेशकश करेगा और तीसरी पीढ़ी के वर्जन के बजाय LTPO 2.0 बैकप्लेन पर निर्भर करेगा, जिसे वीवो ने X80 प्रो के साथ प्रदर्शित किया था.
Xiaomi 12 Ultra बैटरी और कैमरा
लीकर का दावा है कि Xiaomi 12 Ultra में स्टीरियो स्पीकर, एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और एक IR ब्लास्टर है. Xiaomi 12 Ultra में 4,900mAh की बैटरी पेश करने की उम्मीद है जो 50 W वायरलेस और 120 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Xiaomi 12 Ultra के फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा. वहीं पीछे की तरफ 50 MP का OIS प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रावाइड OIS कैमरा और 48 MP का टेलिस्कोप कैमरा होगा, जो 120X डिजिटल जूम के साथ आएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved