नई दिल्ली। क्रिप्टो मार्केट क्रैश(crypto market crash) होने के बाद एक शख्स ने 20 करोड़ रुपये से अधिक गंवा दिए. सोशल मीडिया पर उसने अपनी कहानी शेयर की है. करोड़ों रुपये गंवाने के बाद शख्स डिप्रेशन(depression) में चला गया था. उसे थेरेपी तक लेनी पड़ी. हालांकि, बाद में उसने महसूस किया कि पैसा ही सब कुछ नहीं है.
क्रिप्टो मार्केट में 2.8 मिलियन डॉलर (21 करोड़ रुपये से ज्यादा) गंवाने वाले इस शख्स का नाम Olajide Olayinka Williams है. सोशल मीडिया पर उन्हें KSI के नाम से जाना जाता है. KSI का कहना है कि मार्केट क्रैश होने के बाद उन्हें Cryptocurrency में लगभग 3 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
Youtuber KSI कहते हैं कि एक समय तो मैं डिप्रेशन में चला गया था, लेकिन बाद में मैंने खुद को संभाला. KSI ने कहा- ‘कोई बात नहीं, मैं अभी मरा नहीं हूं.’ KSI ने कहा कि वो पैसे से ज्यादा अपने परिवार और दोस्तों को महत्व देते हैं. मैंने क्रिप्टो मार्केट में बहुत कुछ सीखा है.
My 2.8 million dollars is literally worth $1000
HAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHA. Yeah I’m packing this in 😂😂😂😂 pic.twitter.com/qeiVN5yG2w
— BuuIsNotUgly (@ksicrypto) May 12, 2022
KSI ने कहा कि मैंने Luna की खरीद में 2.8 मिलियन डॉलर (21 करोड़) लगाए थे, लेकिन अब इसकी कीमत 50 हजार से कम रह गई है. गौरतलब है कि Bitcoin वर्तमान में जुलाई 2021 के बाद से अपने सबसे कम मूल्य पर है.
कौन हैं KSI?
KSI एक फेमस यूट्यूबर हैं. उन्होंने 2009 में YouTube चैनल शुरू किया था. अब उनके दो YouTube चैनलों पर 36 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियोज को 8.6 बिलियन से अधिक बार देखा चुका है. उन्हें बतौर रैपर भी जाना जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved