img-fluid

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर Britney Spears का miscarriage

May 16, 2022

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (famous pop singer britney spears) का हाल ही मिसकैरेज (miscarriage) हो गया। इसकी जानकारी खुद ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर दी है। ब्रिटनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपना दुख फैंस के साथ साझा किया है।

ब्रिटनी ने लिखा है-‘


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Britney Spears (@britneyspears)


बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने अपनी प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही बेबी को खो दिया। ये किसी भी माता-पिता को तोड़ देने वाला है। शायद जब तक हम साथ न आ जाते, तब तक हमें इस गुड न्यूज को दुनिया के सामने बताने के लिए और इंतजार करना चाहिए था। हालांकि, इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए हम बहुत एक्साइटेड थे। एक दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है। हम अपने इस खूबसूरत से परिवार को आगे बढ़ाने की कोशिश को जारी रखेंगे। आपके सपोर्ट के लिए हम बहुत आभारी हैं। इस कठिन समय हम आपसे प्राइवेसी की मांग करते हैं।’

गौरतलब है कि ब्रिटनी सैम असगरी संग रिलेशनशिप में है और वह उन्हीं के बच्चे की मां बनने वाली थी। इसकी जानकारी खुद ब्रिटनी ने अप्रैल में फैंस को दी थी। अब मिसकैरेज से ब्रिटनी और उनके पार्टनर सैम असगरी सदमे में हैं।

Share:

Share Market: शेयर बाजार ने तोड़ी छह दिन की सुस्ती, सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी भी हरे निशान पर

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली। लगातार छह दिन की गिरावट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.13 अंक या 0.15 फीसदी ऊपर 52,872 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने मामूली 14 अंक या 0.09 फीसदी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved