img-fluid

19 मई तक हज का शुल्क जमा नहीं किया तो हो जाएगी सीट निरस्त

May 16, 2022

  • जिन आवेदकों का कुर्रा में चयन नहीं हुआ वे सरकारी कोटे के लिए दे सकते हैं आवेदन

भोपाल। हज कमेटी ने हज के लिए चुने गए आवेदकों के शुल्क भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब 19 मई तक हज के लिए चुने गए आवेदक अपना शुल्क जमा करा सकेंगे। अगर निर्धारित तारीख तक शुल्क जमा नहीं कराया तो उनकी सीट निरस्त कर किसी ओर को दे दी जाएगी।


इस बार हज की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पिछले दिनों भोपाल में कुर्रा संपन्न होने के बाद जिन लोगों के नाम कुर्रे में आए हैं, उनके द्वारा शुल्क भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि हज आवेदकों द्वारा जमा की जाना है और इसके लिए 19 तारीख तय की गई है। यह राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया की भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दोनों में से किसी एक में जमा की जा सकती है। हज के लिए यह पहली किस्त हैं और दूसरी किस्त को लेकर अलग से तारीख तय की जाएगी। अभी दूसरी किस्त की राशि भी तय नहीं की गई है। स्टेट हज कमेटी ने यह भी कहा कि अगर 19 मई तक यह राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो संबंधित की हज सीट निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा, वहीं दूसरी ओर प्रदेश हज कमेटी द्वारा इस साल हज पर जाने वाले आवेदक जिनका नाम कुर्रे में नहीं आया है, वे गवर्नमेंट डिस्के्रशनरी कोटे से अपना आवेदन कर सकते हैं। कमेटी के सचिव सैयद शाकिर अली जाफरी ने बताया कि 11 मई को सक्र्यूलर नंबर 17 हज कमेटी की वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसमें इस कोटे से हज पर जाने वाले आवेदकों की शर्तें लिखी हं। इच्छुक हज आवेदक हज कमेटी को आवेदन कर सकते हैं।

Share:

इंदौर: इसलिए हो रहा ट्रैफिक का बंटाधार

Mon May 16 , 2022
25 से 46 बार तक यातायात नियम तोडऩे वाली एक दर्जन महिलाएं पकड़ाईं दस प्रतिशत महिलाएं चलाती हंै गाडिय़ां…ज्यादातर चला रहीं दोपहिया वाहन… फिर भी नियमों की तोड़ाफोड़ी इंदौर। यातायात नियम तोडऩे के आदतन लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि इनकी संख्या काफी कम है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को नियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved