img-fluid

सडक़ हादसा, क्रिसेंट पार्क से लौट रहे कंफेक्शनरी कारोबारी ने कार से खोया नियंत्रण, मौत

May 15, 2022

इंदौर। रात को सडक़ हादसे (Road Accident) में एक कारोबारी (Businessman) की मौत (Death) हो गई थी। वह क्रिसेंट पार्क (Crescent Park) से पिकनिक (Picnic) मनाकर कार से घर लौट रहा था। रास्ते में एक ऐसा मोड़ आया कि कारोबारी की कार अनियंत्रित होकर खेत में उतरते हुए पलट गई।


खुडै़ल पुलिस (Khudail Police) ने बताया कि बेहरीन पिता अशोक निवासी पारसनाथ नगर द्वारकापुरी को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। परिजन ने बताया कि वह दोस्तों के ग्रुप के साथ खुडै़ल स्थित क्रिसेंट वाटर पार्क में पिकनिक के लिए गया था। रात अधिक हो जाने के कारण बेहरीन साथियों को छोडक़र कार से घर लौटने लगा। क्रिसेंट पार्क वाले रोड से जैसे ही उसने कार को देवगुराडिय़ा मेन रोड पर मोड़ा तो कार अनियंत्रित होकर एक खेत में उतरते हुए पलट गई। बेहरीन कार में फंस गया। ग्रामीणों ने उसकी मदद की और फिर उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बेहरीन के बारे में बताया जा रहा है कि वह कंफेक्शनरी कारोबारी (Confectionery Business) था। द्वारकापुरी क्षेत्र में साहिल इंटरप्राइजेस (Sahil Enterprises) के नाम से उसके ब्रांड का कारोबार है।

Share:

कई इलाकों में पानी सप्लाय का शेड्यूल बिगड़ा

Sun May 15 , 2022
टंकियां भरने में देरी के कारण कभी सुबह तो कभी शाम को आ रहे हैं नल इंदौर।  शहर के कई क्षेत्रों में जलसंकट (Water crisis) गहराता जा रहा है और निगम (corporation) की टीमें पर्याप्त रूप से मॉनीटरिंग (monitoring) नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिए परेशान हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved