• img-fluid

    नागझिरी और नीलगंगा क्षेत्र में चार स्थानों पर हुई चोरी की बड़ी वारदातें

  • May 14, 2022

    • तीन घरों से डेढ़ लाख से ज्यादा नगदी और लाखों के जेवर ले गए-एक घर से मोबाईल चुराया

    उज्जैन। कल दिनभर में अज्ञात बदमाशों चार घरों को निशाना बनाया और वहाँ से डेढ़ लाख से अधिक नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए। एक घर से मोबाईल भी चोरी हुआ है। रात तक पुलिस ने चारों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें नागझिरी क्षेत्र में 5 बदमाश पैदल जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बाहरी गैंग यह वारदात कर रही है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि सांई रेसीडेंसी में रहने वाले दिनेश कुमार अम्बे कल दिन में परिवार सहित घर से बाहर गए थे और ताला लगा हुआ था। उनके घर को सूना पाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर घुसे और पूरा सामान बिखेर दिया। बदमाशों ने अलमारी में रखी एक जोड़ी सोनी की बाली, मंगलसूत्र व नगदी 20 हजार रुपये चुरा लिए। देर रात जब दिनेश कुमार परिवार के साथ लौटे तो चोरी का पता चला। घटना की शिकायत थाने में कर दी गई।


    इसी तरह दूसरी घटना कल अपराह्न नागझिरी के समीप डिवाईन सिटी कॉलोनी में हुई। यहाँ रहने वाले पवन कुमार पिता सीताराम मोरे 11 मई को अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर बिस्तर पेटी में रखे नगदी 40 हजार रुपये एवं सोने का मंगलसूत्र, कॉन टॉप्स व चांदी की तीन जोड़ी पायजेब चुरा ली। कल जब वे परिवार के साथ वापस लौटे तो घर का सामान बिखरा मिला और पलंग पेटी से नगदी और जेवर गायब मिले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें 5 संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों घरों से लाखों का सामान चोरी हो गया है। इधर नीलगंगा क्षेत्र की अलखधाम कॉलोनी में रहने वाले रमेश शर्मा 27 अप्रैल को रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बाहर गए थे और उनका घर सूना पाकर बदमाश घर में घुस गए। अलमारी का ताला खोलकर बदमाश चांदी की पायजब, बिछिया सहित अन्य कीमती सामान जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है चुरा ले गए। इसी तरह सांवरिया आटो गैरेेज नीलगंगा चौराहा से संचालक खुशाल प्रजापत निवासी शांतिनगर का मोबाईल कल दोपहर में अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो बदमाश दिखाई दे रहे हैं वे शहर के नहीं लग रहे हैं और संभवत: बाहरी गैंग वारदातों को अंजाम दे रही है।

    Share:

    कंजरोंं को संरक्षण देने वाला पदम पुलिस के हत्थे चढ़ा..मिठू सिंह ने भी कई नाम उगले

    Sat May 14 , 2022
    पुलिस तफ्तीश में जुटी नागदा। कंजरों की बढ़ती मूवमेंट के बीच पुलिस अब इनके संरक्षणकर्ताओं की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ग्राम खजूरिया से पदम पिता मांगू गुर्जर को पकड़ा है। गत 4 मई को टूटियाखेड़ी के रास्ते लाखाखेड़ी से नागदा वारदात करने आ रही कंजर गैंग के भोजन, रहने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved