img-fluid

‘जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’

May 14, 2022

  • ओबीसी आरक्षण पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी घमासान के बीच गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी रहेगी। मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट मोडिफिकेशन पेश किया है। भाजपा हमेशा पिछड़ा वर्ग हितैषी रही है। मिश्रा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारेां से चर्चा में यह बात कही। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनाव की घोषणा की तब कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, जया ठाकुर, और सैयद जाफर भगोड़े बनकर अदालत में चले गए। हमारी सरकार आरक्षण के साथ चुनाव करवा रही थी, लेकिन कांग्रेस के स्टे के कारण चुनाव में व्यवधान हुआ और पिछडा वर्ग को जो आरक्षण मिलता था उससे भी वह वंचित हो गया। पिछडा वर्ग आरक्षण के लिए हमारे प्रयास ईमानदार रहे लेकिन कांग्रेस ने पिछडा वर्ग को हर कदम पर धोखा दिया।


डॉ. मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़ों को उनका राजनैतिक अधिकार मिले, इसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है और प्रदेश सरकार ने चुनाव की तैयारी की लेकिन पिछडा वर्ग विरोधी कांग्रेस को यह रास नहीं आया। आज जो स्थिति बनी है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान स्पष्ट कह चुके है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसके बाद हम मोडिफिकेशन में जायेंगे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि 17 मई मंगलवार को दोपहर 2 बजे हमने जो मोडिफिकेशन प्रस्तुत किया है उसकी सुनवाई है। हमने मोडिफिकेशन में दो मांगे रखी है। पहली 2022 के परिसीमन के आधार पर हमें चुनाव की पिछडे वर्ग को समाहित कर अनुमति प्रदान करें। वहीं दूसरी मांग में हमने 2022 के परिसीमन के आधार पर चुनाव होंगे उस हिसाब से थोडे समय की मांग की है। ताकि जहां परिसीमन को लेकर भ्रम की स्थिति है वह साफ हो।

Share:

स्टार्टअप क्रांति आजादी के अमृत काल की महत्वपूर्ण पहचान बनेगी

Sat May 14 , 2022
प्रधानमंत्री ने कहा आज देश में है प्रो-एक्टिव स्टार्टअप नीति एवं पर्याप्त स्टार्टअप नेतृत्व भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने नई स्टार्टअप नीति बनाने एवं उपर्युक्त स्टार्टअप ईको सिस्टम तैयार करने में सराहनीय कार्य किया है। इसके लिये मध्यप्रदेश सरकार तथा जनता बधाई के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved