• img-fluid

    J&K: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग से 4 की मौत, 22 झुलसे

  • May 14, 2022

    कटरा। कटरा से जम्मू माता वैष्णो (Jammu Mata Vaishno to Katra) के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक संदिग्ध अवस्था (suspicious condition) में आग लग गई, आग लगते ही बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने से कम से 4 यात्री जिंदा जल गए, 22 यात्री घायल बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, बस के इंजन में आग लग गई जो जल्द ही फैल गई और सभी यात्रियों (passengers) को बचने का समय नहीं मिला. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. एडीजीपी जम्मू (ADGP Jammu) ने हादसे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।


    पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में बस के इंजन में आग लगी थी और देखते देखते यह पूरे बस में फैल गई. आग इतनी तेजी से फैली की यात्रियों को बचाने या फिर बस से बाहर निकालने का समय नहीं मिला. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी
    एडीजीपी जम्मू ने इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि कटरा से जम्मू जाने के रास्ते में एक स्थानीय बस जिसका नंबर JK14/1831 है कटरा से लगभग 1 किमी दूर पहुंची थी कि उसमें अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि राहत बचाव दल घटनास्थल पर तैनात है. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि फिलहाल शुरुआती जांच में घटना में किसी भी तरह से विस्फोटक के इस्तेमाल की जानकारी नहीं मिली है लेकिन फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

    इस घटना को देखने वाले प्रत्यदर्शियों ने कहा कि बस में आग लगते ही हाहाकार मच गया लोग बस के अंदर ही इधर उधर भागने लगे. आग बस के अंदर इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को तुरंत बाहर निकालने का समय नहीं मिला. जब तक सभी यात्री बाहर निकलते तब तक 4 लोगों की मौत हो गई।

    Share:

    नए अध्ययन में हुआ खुलासा, कोरोना वायरस नकद नोट पर तुरंत हो जाता है अक्षम

    Sat May 14 , 2022
    वॉशिंगटन। कोविड-19 (Covid-19) बीमारी फैलाने वाला वायरस सार्स-कोव-2 (Virus SARS-CoV-2) नकद नोट पर लगभग तुरंत ही अक्षम हो जाता है। हाल ही में किए गए एक अध्ययन (a study) से यह स्पष्ट हुआ है। एक अंग्रेजी मैगजीन (english magazine) में प्रकाशित शोध (research) में कहा गया है कि कोविड की रोकथाम के उपाय के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved