• img-fluid

    कम उम्र में बुड़ापा ला देती है झुर्रियां, इन टिप्‍स की मदद से दूर हो जाएगी समस्‍या

  • May 13, 2022

    नई दिल्‍ली। उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर और त्वचा पर बढ़ती उम्र के इफेक्ट दिखाई देने लगते हैं। इनमें झुर्रियां भी होती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कम उम्र में ही हमारे चेहरे पर झुरियां दिखाई देती हैं। महिलाएं अपने कामों में इतनी उलझी रहती हैं कि सुंदरता से उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता. लेकिन, आप जब अपने लिए तरह-तरह के उबटन और क्रीम वगैरह लगा सकती हैं तो मम्मी के लिए एंटी-एजिंग और झुर्रियां (Wrinkles) दूर करने वाला फेस मास्क (Face Mask) भी तैयार कर ही सकती हैं. इसी बहाने आप एकदूसरे की ब्यूटी पार्टनर भी बन जाएंगी.

    झुर्रियों के लिए फेस मास्क (Face Mask For Wrinkles)
    शहद और केसर
    ताजा और शुद्ध शहद चेहरे पर एजिंग के निशान (Aging Signs) छुपाने के साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है. इसे लगाने पर चेहरे पर चांद सी चमक आ जाएगी. 2 चम्मच शहद लें और उसमें 2-3 छल्ले केसर के डाल दें. अब अच्छे से मिलाकर मम्मी और अपने चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर हल्की मसाज करें और 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें.

    बादाम और दूध
    इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए 8 से 10 बादाम लें और उन्हें रात के समय दूध में भिगो कर रख दें. अब अगले दिन भीगे हुए बादाम पीस लें और इसी दूध में मिलाकर पेस्ट चेहरे पर लगाने लायक पतला कर लें. इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. दूध और बादाम का यह फेस पैक लटकी हुई स्किन को टाइट करने का काम करता है और झुर्रियों पर कमाल का असर दिखाता है.



    सेब और मिल्क पाउडर
    सेब (Apple) विटामिन से भरपूर होता है और चेहरे को रिंकल फ्री (Wrinkle Free) यानी झुर्रियों से मुक्त बनाता है. चेहरे पर लगाने के लिए एक सेब लें और उसे उबाल लें. जब सेब पक जाए तो उसे ठंडा करके अच्छे से मसल लें. अब एक चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच भरकर शहद को सेब के गूदे में मिलाएं. 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद इस मिश्रण को धो लें.

    हल्दी और दही
    हल्दी के हीलिंग गुण और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड एक बेहतरीन और प्राकृतिक एंटी एजिंग फेस मास्क की तरह काम करते हैं. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए एक चम्मच भरकर दही लें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें.

    आप चेहरे से झुर्रियां दूर करने और चमक बनाए रखने के लिए खीरे के रस को भी चेहरे पर लगा सकते हैं. खीरे का टोनर भी स्किन केयर में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, नारियल तेल (Coconut Oil) भी स्किन केयर में शामिल करने पर अच्छा असर दिखाता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    Aadhaar में गलत नाम, पता, जन्म तिथि अब ठीक करना हुआ आसान, जानिए कैसे

    Fri May 13 , 2022
    नई दिल्ली। कई बार जल्दबाजी में लोग आधार कार्ड (aadhar card) में अपनी गलत डिटेल्स दर्ज करा देते हैं जिससे उन्हें बाद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, (Name, Address) डेट ऑफ़ बिर्थ (date of birth) से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved