• img-fluid

    बाबा केदार के धाम में अब नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें उत्तराखंड सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

  • May 13, 2022

    देहरादून: बाबा केदारनाथ के धाम (Baba Kedarnath Dham) में अब VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे. सरकार ने चारधाम यात्रा पर बढ़ती भीड़ को लेकर यह निर्णय लिया है. वीआईपी दर्शन पर रोक लगाए जाने के लिखित आदेश जल्द जारी होंगे.

    बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है. अब तक यात्रा पर जाने वाले 28 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार की तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे थे. केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है. यहां की व्यवस्थाएं भीड़ के चलते चरमरा गई हैं. इसको देखते हुए सरकार ने केदारनाथ में एनडीआरएफ और आईटीबीपी को भी पहली बार तैनात किया है.


    हालांकि सरकार ने दावा किया है कि चारधाम में अधिकतर मौतें व्यवस्थाओं की कमी नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से हुई हैं. उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने चारधाम की व्यवस्थाओं पर कहा है कि चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF के जवानों को तैनात किया गया है, ITBP भी तैनात है, जबकि SDRF पहले से मौजूद है.

    अगर जरूरत पड़ी तो सेना के लोगों को भी तैनात किया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा है कि भीड़ बढ़ने के बाद अब रजिस्ट्रेशन के बिना लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है. सीमित संख्या में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं, जिससे धाम में व्यवस्था न बिगड़े. उतने ही लोगों को भेजा जा रहा है, जितने लोगों की रुकने की व्यवस्था हो सके. बाकी लोगों को रोक दिया जा रहा है.

    Share:

    झारखंड पंचायत चुनाव में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण का मतदान शनिवार को

    Fri May 13 , 2022
    रांची । झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Elections) में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में (In 72 Blocks of 21 Districts) पहले चरण का मतदान (First Phase of Polling) शनिवार 14 मई (Saturday 14 May) को कराया जायेगा (Will be Done) । पहले चरण में (In the First Phase) 6231 प्रत्याशी (6231 Candidates) निर्विरोध निर्वाचित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved