img-fluid

दिल्ली में अटकी इंदौर एयरपोर्ट के 15 विमानों की पार्किंग

May 13, 2022

  • मार्च अंत से भेजा जा चुका है पार्किंग और टैक्सी-वे शुरू करने का प्रस्ताव

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर डेढ़ माह से तैयार हो चुकी 15 विमानों की नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे बनकर तैयार हैं, लेकिन इनकी मंजूरी दिल्ली में अटकी है। इसके कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन ने पार्किंग और टैक्सी-वे तैयार होने के बाद इन्हें शुरू करने के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब तक वहां से मंजूरी नहीं आई है। इसके कारण यहां आने वाले विमानों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ते हवाई यातायात को देखते हुए इसे 23 मार्च 2018 से 24 घंटे खुला रखना शुरू किया गया था। इसके बाद से यहां विमानों की नाइट पार्किंग भी बढ़ गई थी। यहां विमानों के लिए 11 पार्किंग उपलब्ध होने और उनमें से भी तीन से चार पार्किंग वीआईपी मूवमेंट के लिए रिजर्व होने के कारण एयरलाइंस की मांग के अनुसार पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।


इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और साथ ही रनवे पर बढ़ते विमानों के दबाव को देखते हुए रनवे को जल्दी खाली करने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे के लिए 41 करोड़ में टेंडर जारी किया था। 2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होने था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम मार्च अंत में पूरा हो चुका है।

टैक्सी-वे और पार्किंग तैयार हो जाने के बाद नियमानुसार इनके उपयोग से पहले प्रबंधन ने इसके लिए डीजीसीए से इसके कमिशनिंग की मंजूरी मांगी है, लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक डीजीसीए से मंजूरी नहीं आई है। इसके कारण सुविधा तैयार होने के बाद भी इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी आ जाएगी, जिसके बाद इन दोनों सुविधाओं को शुरू किया जाएगा।

Share:

हाईटेक हुए सिकलीगर, फ्लाइट से घूमते और हथियारों की करते हैं ऑनलाइन सौदेबाजी

Fri May 13 , 2022
क्राइम ब्रांच जुटा रही संपत्ति की जानकारी, ताकि फ्रीज किया या तोड़ा जा सके इंदौर। क्राइम ब्रांच कुछ सालों से लगातार इंदौर में हथियार बेचने आने वाले सिकलीगरों की धरपकड़ कर रही है। दो दर्जन से अधिक सिकलीगरों को गिरफ्तार कर तीन सौ से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है। इन लोगों से पूछताछ में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved