ऑटो सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी (New technology in auto sector) आए, लोगों का फ्यूल का खर्च कम हो, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को ऐसे इनोवेशन काफी पसंद आते हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार (Hydrogen Car) टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) में संसद पहुंचे। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण के दौर में हाइड्रोजन कार को भविष्य के विकल्प के रूप में तलाशा जा रहा है। हाल ही में गडकरी ने पहली हाईड्रोजन कार को चलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
कंपनी के अनुसार कार की दूसरी जनरेशन का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा। कार को मूल रूप से पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. यह हाइड्रोजन से एक बार टैंक फुल करने पर 646 किमी की रेंज देती है और ईंधन भरने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है।
आपको बता दें कि Honda Cars ने हाल ही में अपनी पॉपुलर सेडान कार Honda City का एक हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है. इस कार की खास बात है कि ये तीन तरह के फ्यूल मोड से चल सकती है। यानी आप इसे पेट्रोल कार, इलेक्ट्रिक कार या फिर हाइब्रिड कार, तीनों तरह से चला सकते हैं। इसकी इसी खासियत की वजह से Honda City e:HEV सेडान कार होने के बावजूद हैचबैक की तरह 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
It was a proud moment for us at Honda Cars India Ltd, when Mr. Nitin Gadkari, Hon’ble Minister of Road Transport and Highways, Government of India, took time out of his busy schedule to meet our officials and check out the new Honda City e:HEV. (1/2) pic.twitter.com/Zjpsr6kDFY
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 11, 2022
Honda की इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ दो सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। इसलिए ये गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकती है। इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने के दौरान गाड़ी ट्रैक्शन मोटर से रफ्तार भरती है और इंजन स्टॉप हो जाता है, हालांकि इस मोड में एक लिमिटेड स्पीड से ही गाड़ी दौड़ सकती है. वहीं अगर इस कार को आप हाईवे पर हाई-स्पीड में दौड़ाना चाहते हैं, तो फिर इस कार को पेट्रोल इंजन मोड पर चलाया जा सकता है। इस मोड में गाड़ी क्लच के साथ दौड़ती है. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर जरूरत पड़ने पर पीक पॉवर जेनरेट करती है। वहीं हाइब्रिड मोड पर आप इस गाड़ी की मैक्सिमम पॉवर का मजा उठा सकते हैं। इस मोड पर गाड़ी का पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक जेनरेटर की तरह काम करने लगता है।
नितिन गडकरी का Honda की इस कार को देखना काफी अहम है, क्योंकि हाल में पीटीआई ने Honda Cars India के मार्केटिंग और सेल्स वाइस प्रेसिडेंट के हवाले से खबर दी थी कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स में कमी लानी चाहिए।
ग्रीन हाइड्रोजन अक्षय ऊर्जा और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बायोमास से उत्पन्न किया जा सकता है। नितिन गडकरी ने ट्विटर पर कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत के लिए स्वच्छ और किफायती ऊर्जा भविष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved