img-fluid

अप्रैल के मुकाबले मई में और बढ़ गई बिजली की खपत

May 12, 2022

  • शहरी क्षेत्र में अप्रैल अंत तक 6 लाख यूनिट रोज की माँग थी, अब बढ़कर 10 लाख के करीब पहुँची

उज्जैन। गर्मी बढऩे के साथ ही शहर और जिले में बिजली की खपत बढ़ गई है। हालांकि अप्रैल महीने में ही उज्जैन शहर में प्रतिदिन बिजली की माँग लगभग सवा 3 लाख यूनिट बढ़ गई थी लेकिन मई के महीने के शुरुआती 10 दिनों में इसमें और इजाफा हुआ और यह बढ़त 4 लाख अतिरिक्त यूनिट प्रतिदिन तक पहुँच गई है।


उल्लेखनीय है कि इस बार सर्दी की तरह गर्मी के सीजन में भी तापमान रोज नए रिकार्ड बना रहा है। पिछले 3 दिनों से तो तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इसके पहले अप्रैल माह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था लेकिन 1 मई के बाद से इसमें लगातार बढ़त होती गई। इसी के चलते अप्रैल महीने के मुकाबले मई के मौजूदा माह में शहरी क्षेत्र में बिजली की माँग भी बढ़ गई है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार 15 अप्रैल के बाद से पिछले महीने शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत रोजाना 6 लाख यूनिट के लगभग हो रही थी लेकिन 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक की अवधि में यह माँग बढ़कर प्रतिदिन सवा 9 लाख यूनिट तक पहुँच गई थी। परंतु मई महीने के शुरुआती सप्ताह से अब तक माँग में और इजाफा हुआ है और अब शहरी क्षेत्र में ही बिजली की माँग प्रतिदिन 10 लाख यूनिट तक पहुँच गई है। इधर उज्जैन जिले में भी बिजली की माँग में बढ़ोत्तरी हुई है। इस महीने बिजली की खपत अधिक होने से उपभोक्ताओं के बिजली के बिल भी भारी भरकम आ रहे हैं। गर्मी के कारण घरों और संस्थानों में पंखे, कूलर और एसी का आम दिनों की अपेक्षा लगातार उपयोग किया जा रहा है। इस कारण भी बिजली की माँग अब शहर में डेढ़ गुने से ज्यादा जा पहुँची है।

यूडीए के पीआरओ को संपदा अधिकारी भी बनाया
उज्जैन। विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कल एक आदेश जारी किया और विभाग के जनसंपर्क अधिकारी को संपदा अधिकारी का प्रभार भी सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि विकास प्राधिकरण ने जनसंपर्क अधिकारी के रूप में शरद बर्वे कार्य कर रहे हैं। कल सीईओ सौजानसिंह रावत ने विभाग के संपदा अधिकारी जयप्रकाश शर्मा को हटा दिया। हालांकि इसके पीछे श्री शर्मा के स्वास्थ्य को लेकर कारण बताए गए हैं। श्री शर्मा के संपदा अधिकारी के प्रभार को सीईओ ने जनसंपर्क अधिकारी शरद बर्वे को सौंप दिया है। इस आदेश के बाद अब बर्वे को विकास प्राधिकरण के पीआरओ के साथ-साथ संपदा अधिकारी का दायित्व भी निभाना पड़ेगा।

Share:

हत्या सहित विभिन्न मामलों के आरोपी रमीज का हेलावाड़ी स्थित मकान सुबह पुलिस ने ढहा दिया

Thu May 12 , 2022
सीएसपी सहित बल मौजूद रहा नगर निगम और जीवाजीगंज थाना पुलिस की टीम सुबह 8 बजे मौके पर पहुँच गई थी उज्जैन। आज सुबह जीवाजीगंज थाना पुलिस और नगर निगम का अमला हेलावाड़ी क्षेत्र में पहुँचा और यहाँ रहने वाले हत्या तथा अन्य अपराधिक मामलों के आरोपी का अवैध मकान तोड़ दिया। सुबह से इसको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved