इंदौर। ई-हेल्थ कार्ड बनाने में भी इंदौर अव्वल है। अभी 19 और 20 मई को नेहरू स्टेडियम में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ई-कार्ड भी बनाए जाएंगे, जिसके लिए 80 टेबलें लगाई जा रही है। इस स्वास्थ्य मेले में सभी तरह की बीमारियों से पीडि़त लोगों का परीक्षण किया जाएगा। फिर ऑपरेशन व गंभीर इलाज के लिए उन्हें संबंधित अस्पतालों में रैफर करेंगे। प्रत्येक नागरिक का ई-हेल्थ कार्ड बनाया जाना चाहिए, जिसमें उसके स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां रहेंगी और इलाज के वक्त यह कार्ड उपयोगी साबित होगा।
इस ई-हेल्थ कार्ड को कम्प्यूटर में लगाते ही संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी कि व्यक्ति किन-किन बीमारियों से पीडि़त है और पूर्व में कब-कब और किस तरह से उसका इलाज हुआ है और किस तरह की दवाइयां दी गई। इससे बार-बार जांच करवाने या खुद मरीज को अपना रिकॉर्ड रखने की भी जरूरत नहीं होगी। ये ई-हेल्थ कार्ड सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में उपयोग में लाए जाएंगे। इंदौर सहित प्रदेश में ये ई-हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार इसकी जानकारी नागरिकों को दी जा रही है।
ई-हेल्थ कार्ड बनाने में भी फिलहाल इंदौर आगे है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक 19 और 20 मई को नेहरू स्टेडियम में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी मेडिकल कॉलेज, आईएमए के सदस्य-डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी और सभी तरह के मरीजों का परीक्षण भी किया जाएगा और ई-कार्ड बनाने के लिए 80 टेबलें भी लगेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved