डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा के दादा व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम शर्मा का मंगलवार रात निधन हो गया। 94 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। मनाली में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया था। इसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती देख उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया था।
सुखराम शर्मा के निधन से राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत तक में शोक की लहर है। इस बीच सलमान खान ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयुष के दादा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आयुष के दादा श्री सुखराम जी के निधन पर उनके पूरे परिवार को मेरी भावपूर्ण संवेदना।’
View this post on Instagram
आयुष ने किया था भावुक पोस्ट
इससे पहले आयुष शर्मा ने अपने दादा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘बहुत भारी मन से मैं अपने प्यारे दादा जी पंडित सुखराम शर्मा को विदाई दे रहा हूं। भले ही आप चले गए हैं, लेकिन फिर भी मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे, मेरा ध्यान रखेंगे, मुझे राह दिखाएंगे और मुझे आशीर्वाद देंगे, जैसे आप हमेशा देते थे। आपकी आत्मा को शांति मिले, दादा जी हम आपको बहुत याद करेंगे।’
बता दें कि एक दिन पहले एक्टर ने उनके दादा को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके दादा बहादुरी से लड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने फैंस से उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved