भोपाल। राज्य शासन ने नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए पूर्व में गठित समिति को अधिक्रमित करते हुए राज्य स्तरीय समिति का पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, गृह, पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय, वन, कृषि, वाणिज्यिक कर स्कूल शिक्षा, अतिरिक्त महानिदेशक डी.आर.आई. इंदौर, डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर सी.बी.एन. ग्वालियर, उप पुलिस महानिरीक्षक, रेल भोपाल, पोस्ट मास्टर जनरल भोपाल, स्टेट ड्रग कंट्रोलर/एफडीए मध्यप्रदेश, निदेशक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा कंपनी सदस्य होंगे एवं क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार डीडीजी, एनसीबी, कार्यकारी सदस्य एवं क्षेत्राधिकार क्षेत्रिय निदेशक, एनसीबी सह सदस्य होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved