img-fluid

NSUI में नियुक्तियां की रेट लिस्ट तय!

May 12, 2022

  • 5 दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष बने आशुतोष चौकसे का स्क्रीन शॉट वायरल

भोपाल। एनएसयूआई में चार दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष बने आशुतोष चौकसे का नियुक्तियों को लेकर कथित रेट लिस्ट वायरल हो गया है। आशुतोष से जुड़ा ऑडियो और चैटिंग वायरल होने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। चैटिंग में एक दावेदार अध्यक्ष बनने के लिए 5 लाख रुपए की पेशकश कर रहा है, जबकि आशुतोष ने लखा कि तुम्हारा एक साथी 9 (लाख रुपए) देने को रेडी है। स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद आशुतोष ने फर्जी करार दिया है। फिलहाल मामला बड़े नेताओं तक पहुंच गया है। भोपाल के आशुतोष चौकसे को 7 मई को एनएसयूआई का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच एक ऑडियो और चैटिंग वायरल हुए। ऑडियो में बड़े विश्वविद्यालय वाले जिलों के रेट भी बोले जा रहे हैं।


वयरल चैटिंग… प्रदेशाध्यक्ष बोले-मामला पूरी तरह फर्जी
ऑडियो और चैटिंग वायरल में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि यह मामला पूरी तरह फर्जी है। इसकी हमने साइबर सेल को शिकायत की है। तीन-चार दिन पहले ही मेरी नियुक्ति हुई है। यह बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही। जो लोग अध्यक्ष नहीं बन पाए, इसलिए उन लोगों द्वारा इस तरह की चीजें जानबूझकर की जा रही है।

Share:

राज्यपाल पटेल ने कहा... जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता का आधार है प्रबंधन

Thu May 12 , 2022
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि व्यावसायिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता का आधार प्रबंधन है। देशवासियों के विकास की गतिविधियों में साधन, संसाधनों में उपयुक्त समन्वय और विकास योजनाओं के निर्माण में प्रबंधकों की सहभागिता राष्ट्र समाज की ताकत है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा और उद्योग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved