नई दिल्ली: देश के सार्वजनिक क्षेत्र (public area) का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बहुत कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है. सरकार की स्कीम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत आपको एसबीआई बस 342 रुपये सालाना निवेश पर 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही है.
एसबीआई (SBI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिएं. ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाते के खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती की जाएगी. व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister’s Suraksha Bima Yojana) के तहत आपको डेथ बेनीफिट मिलता है. इसके तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं.
उम्र सीमा- इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
प्रीमियम- इस स्कीम के लिए भी आपको सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है.
योजना से संबंधित जरूरी जानकारियां
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved