• img-fluid

    पीएम नरेंद्र मोदी से मिले हिमाचल के मुख्यमंत्री, खालिस्तान और धर्मशाला विधानसभा की घटना पर हुई चर्चा

  • May 11, 2022


    नई दिल्ली । हिमाचल के मुख्यमंत्री (Himachal Chief Minister) जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर (Met) खालिस्तान (Khalistan) और धर्मशाला विधानसभा (Dharamsala Assembly) की घटना (Incident) पर चर्चा की (Discussed) । उन्होने केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश आने का न्यौता दिया।


    बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में बन रहे एम्स अस्पताल के साथ ही हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी अनुरोध प्रधानमंत्री से किया। दोनों नेताओं के बीच खालिस्तान और हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर धर्मशाला में हुई घटना को लेकर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हए उन्होने कहा कि मोदी सरकार के शानदार कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर उन्होने प्रधानमंत्री से 31 मई को हिमाचल प्रदेश आकर कार्यक्रम करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार द्वारा लगातार दिए जा रहे सहयोग के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनसे हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी अनुरोध किया। आपको बता दें कि, 26 मई को नरेन्द्र मोदी सरकार आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है।

    धर्मशाला विधानसभा पर हुई घटना और खालिस्तान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह घटना के एक आरोपी हरविन्द्र सिंह पुत्र राजिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर धर्मशाला में दीवार पर खालिस्तानी झण्डा और भित्ति चित्रण के आरोपों को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दूसरे आरोपी विनीत सिंह को भी शीघ्र ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए धर्मशाला के सक्षम न्यायालय से तलाशी एवं गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया है।

    इससे पहले जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर उन्हे बिलासपुर में बन रहे एम्स अस्पताल का कार्य इसी वर्ष जुलाई तक पूर्ण हो जाने की जानकारी देते हए उनसे बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति देने के लिए भी आग्रह किया।

    Share:

    SC के फैसले के बाद बोले केंद्रीय कानून मंत्री, कहा- 'एक लक्ष्मण रेखा है, जिसे पार नहीं किया जा सकता'

    Wed May 11 , 2022
    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) ने बुधवार को राजद्रोह कानून के मामले पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने आज आदेश दिया कि विवादास्पद राजद्रोह कानून(sedition law) पर रोक रहेगी क्योंकि सरकार इसकी समीक्षा करेगी और जेल में बंद लोग जमानत के लिए अदालत (court) का दरवाजा खटखटा सकते हैं. वहीं आदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved