उज्जैन। अब शहर में फिर से चुनावी रौनक दिखने लगेगी और चौराहों पर चुनाव की चर्चा तथा दावेदारी की बात होगी, क्योंकि आने वाले दिनों में नगर निगम चुनाव की तारीख कभी भी आ सकती है। फिलहाल स्थानीय निर्वाचन शाखा ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है जिसमें 4 लाख 60 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए गए हैं कि 2 सप्ताह में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी करें। इसके बाद से अब नगर निगम चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। रिव्यू पिटिशन को लेकर भी आज वरिष्ठ अभिभावकों का जो बताया उसके अनुसार रिव्यू पिटिशन स्वीकार होने में संदेह लग रहा है। ऐसे में अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।
स्थानीय निर्वाचन शाखा ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया है। इसमें करीब चार लाख 61 हजार 103 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस नगर निगम चुनाव में करेंगे। निर्वाचन शाखा ने जो अंतिम सूची प्रकाशित की है उसके अनुसार शहर का सबसे बड़ा वार्ड वार्ड क्रमांक 48 होगा। वार्ड क्रमांक 48 में 16087 मतदाता दर्ज किए गए, वहीं सबसे कम मतदाता वार्ड 38 में हो रहे हैं, यहाँ 4487 मतदाता दर्ज किए गए हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 230879 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 230177 है तथा थर्ड जेंडर की संख्या 47 है। इस प्रकार पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या मात्र 700 ही कम है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो चुका है और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इसलिए एक-दो दिन बाद शहर में चुनावी हलचल दिखने लगेगी। हालांकि मुख्यमंत्री रिव्यू पिटीशन की बात कह रहे हैं लेकिन रिव्यू पिटीशन स्वीकार होने में संदेह है, इसलिए जून माह के अंतिम सप्ताह में नगर निगम के चुनाव घोषित किए जा सकते हैं और इसको लेकर अब दावेदारी का दौर शुरू हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved