• img-fluid

    दुल्‍हन को लेने अनोखें अंदाज में निकला दूल्‍हा, यह कारनामा देख सब रह गए दंग

    May 11, 2022

    हरदा. आजकल शादियों में कुछ नया और अनोखा करना जैसे ट्रेंड बन गया है. कभी दूल्हा प्लेन या हेलीकॉप्टर(plane or helicopter) में अपनी दुल्हन (Bride) लेकर आता है तो कभी दुल्हन अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री लेकर सबको हैरान कर देती है. मध्य प्रदेश के हरदा के युवक ने भी अपनी शादी में ऐसा कारनाम किया कि सब देखते ही रह गए. किसान के बेटे ने अपने पिता को सम्मान देने के लिए अपनी शादी कार या बाइक(car or bike) से नहीं बल्कि खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा. दूल्हे जितेंद्र राजपूत ने कहा कि ट्रैक्टर में अपनी शादी पर पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है. अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

    अभी तक आपने शादी (wedding) या बारात में दूल्हे को घोड़े पर या कार में सवार देखा होगा, लेकिन हरदा में निकली एक बारात में दूल्हा अनोखे अंदाज में ट्रैक्टर पर सवार होकर निकला. खास बात यह है कि जिले के ग्राम गाड़ामोड़ से आई बारात में दूल्हा जितेंद्र राजपूत खुद ट्रेक्टर चला रहा था. अनोखे अंदाज में दुल्हन लेने आए दूल्हे बने जितेंद्र का कहना है कि कोई बारात में प्लेन, हेलीकॉप्टर या कार से जाता है, लेकिन उनके पिता किसान हैं इसलिए वे खेती में उपयोग आने वाले वाहन ट्रैक्टर खुद चलाकर दुल्हन ब्याहने आए हैं.



    शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
    हरदा जिले में 3 मई आखातीज को हुए एक विवाह का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल जिले के गाडामोड़ के रहने वाले किसान शंकर सिंह राजपूत के बेटे जितेंद्र का विवाह नर्मदापुरम जिले के बिसोनी कला की रहने वाली युवती सोनी राजपूत से तय हुआ था. हरदा के राजपूत छात्रावास में बारात लेकर पहुंचे जितेंद्र राजपूत के अंदाज की सब लोग चर्चा कर रहे हैं.

    पेशे से किसान और कक्षा 12 तक शिक्षित जितेंद्र अपनी बारात में खुद ट्रेक्टर चलाकर दुल्हन के साथ सात फेरे लेने पहुंचे. तोरन द्वार पर ट्रेक्टर में सवार दूल्हे का स्वागत किया गया. जितेंद्र ने कहा की खुद की शादी में ट्रैक्टर से आना उनके लिए गर्व का विषय है क्योकि वे किसान हैं. मौजूद लोगों ने भी कहा कि पहली बार इस तरह से दूल्हे को ट्रेक्टर पर देखकर थोड़ा अचरज भी हुआ और अच्छा भी लगा.

    Share:

    आजम खान को इन वजहों से मिली जमानत, बेल पर HC ने रखी यह शर्त

    Wed May 11 , 2022
    प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद मोहम्मद आजम खान को शत्रु संपत्ति के मामले में जमानत (Bail) दे दी। कोर्ट ने जिलाअधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेकर दीवार और कंटीले (wall and barbed) तारों से घेरने को कहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved