मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई थोक सावधि जमाओं (FD) पर ब्याज में 0.4 से लेकर 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की है. बैंक ने मंगलवार को कहा कि दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की सावधि जमा पर संशोधित ब्याज दरें (interest rates) 10 मई से प्रभावी हैं. एसबीआई ने सात से 45 दिन की जमा पर ब्याज दरों को तीन प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. वहीं 46 से 179 दिन की परिपक्वता अवधि की जमा पर अब तीन के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक ने 180 से 210 दिन की थोक सावधि जमा पर ब्याज दर को 3.10 से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया गया है.इसके अलावा 211 दिन से एक साल जमा पर अब 3.75 प्रतिशत ब्याज देय होगा, जो अभी तक 3.30 प्रतिशत था.
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने सात मई से चुनिंदा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी.गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चार मई को रेपो दर को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी जमा दरों में वृद्धि की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved