img-fluid

इंदौर में होगा देशभर के शिक्षाविद् और निवेशकों का जमावड़ा

May 11, 2022

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को करेंगे स्टार्टअप नीति का शुभारंभ

भोपाल। प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तैयार स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम करेंगे। वे इंदौर में होने वाले मध्य प्रदेश स्टार्टअप कानक्लेव-2022 में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंतिम सत्र में शाम साढ़े छह बजे जुड़ेंगे। कानक्लेव में देशभर के शिक्षाविद, निवेशक, स्टार्टअप, उद्यमी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के चुनींदा स्टार्टअप की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी करेंगे।



सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पी. नरहरि ने बताया कि सेक्टोरल, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ होगा। इसमें शैक्षणिक संस्थान और स्टार्टअप क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति मिलेंगे और संवाद करेंगे। स्टार्टअप शुरू करने के संबंध में नीति-निर्माता और निर्णयकर्ता जानकारी देंगे। वे बताएंगे कि स्टार्टअप प्रारंभ करने में आने वाली चुनौतियों का कैसे सामना किया जाए। स्टार्टअप के लिए फंड की व्यवस्था और संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।

Share:

इंदौर की घटना के बाद जागी सरकार, मंत्री ने फिर दिए निर्देश

Wed May 11 , 2022
इमारतों में फायर सिस्टम लगवाएं और उसे चालू हालत में रखें भोपाल। प्रदेश में सभी तरह की इमारतों में फायर सिस्टम अनिवार्य है, लेकिन नगरीय प्रशासन विभाग आगजनी की घटनाओं के बाद जागता है। इंदौर में आगजनी की घटना के बाद विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विभागीय अफसरों को ऊंची इमारतों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved